Ind vs Eng: लंच तक भारत के 6/159, कुल बढ़त 350 के पार; विराट और अश्विन क्रीज पर
चेन्नई। मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज सोमवार 15 फरवरी को मैच का तीसरा दिन है।
भारत ने कल के स्कोर 54/1 से आगे खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन क्रीज पर हैं। भारत के पास 350 रन से ज्यादा की बढ़त हो गई है।
भारत की दूसरी पारी, गिरे पांच विकेट
दूसरी पारी में भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 7 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। भारत को दिन का दूसरा और पारी का तीसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जो जैक लीच की गेंद पर 26 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।
भारत का चौथा विकेट रिषभ पंत के रूप में गिरा जो 8 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बेन फोक्स के हाथों स्टंप आउट हुए।
भारतीय टीम को पांचवां झटका उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे 10 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए।
भारत को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। अक्षर पटेल अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर lbw आउट हो गए।