
PM Modi: काशी में दिखेगा जीत का जश्न, वाराणसी को 900 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर से एक बार फिर काशी दौरे पर आ रहे है। इस दौरान पीएम जिले को एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं देंगे। बरकी में जनसभा के बाद वहीं से पीएम इनका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर रहेंग। दौरान करीब 20 किलोमीटर लंबा रोड शो प्रस्तावित है। रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे। जिसके लिए करीब पांच क्विंटल गुलाब के पंखुड़ियों का ऑर्डर दे दिया गया है। जहां एक तरफ तीन राज्यों में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार काशी आ रहे हैं और उनके आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी की है. वहीं दूसरी तरफ वाराणसी शहर को प्रधानमंत्री मोदी 900 करोड़ से अधिक फ्लाई ओवर, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं.
17 दिसंबर से प्रधानमंत्री मोदी का संभावित काशी दौरा
भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि ‘प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर से अपने दो दिवसीय संभावित दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. सबसे पहले वह दोपहर के बाद काशी पहुंचकर नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, नगर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.
इसके बाद वाराणसी के नमो घाट स्थित काशी तमिल संगमम-2 के कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वाराणसी के उमरहां स्थित सर्वेवेद मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां मंदिर के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने भी कहा कि हम काफी दिनों से प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से संबंधित तैयारी को पूर्ण कर रहे थे. दिसंबर महीने में उनके आगमन को लेकर सभी प्रोजेक्ट कार्य लगभग पूरी किए जा चुके हैं.
सेवापुरी विधानसभा में बड़ी जनसभा
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिल्ली पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘अगले दिन 18 दिसंबर को वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा में एक बड़ी जनसभा की तैयारी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह प्रथम काशी दौरा है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. सेवापुरी विधानसभा में होने वाले बड़ी जनसभा में स्थानीय विधायकों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारी संख्या में लोग उमड़ेंगे और प्रधानमंत्री मोदी जी को सुनेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.’