भाजपा की स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, 44 सालों में पार्टी बनी नंबर-1

BJP: केंद्र के साथ-साथ देश के कई राज्‍यों में सत्‍तारूढ़ बीजेपी अपना 45वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मना रही है। भगवा पार्टी की स्थापना आज के दिन 1980 में हुई थी। वर्तमान समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

BJP Foundation Day: जनसंघ से निकली बीजेपी आज दुनिया की लोकप्रिय पार्टियों में शुमार है. बीजेपी आज अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की स्थापना 6 अगस्त 1980 को हुई थी. इसके लिए देशभर में विशेष तैयारियां की गई हैं. इस मौके पर पार्टी ‘फिर एक बार, मोदी सरकार‘ के नारे के साथ देश भर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.

इसके अलावा पार्टी बूथ स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों खासकर लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएगी. इसके साथ ही पार्टी 6 अप्रैल को देशभर में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करा कर एक नया रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी कर रही है.

बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. पीएम मोदी ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट‘ को जहन में रखकर काम किया है.

44 सालों में बीजेपी बनी नंबर-1 पार्टी
बीजेपी की नींव अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों ने 6 अप्रैल 1980 को रखी. 44 सालों में बीजेपी हर कसौटी को पार कर आज देश की नंबर-1 पार्टी बन गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार फल-फूल रही है. देश के करीब 90 फी दी राज्यों में आज कमल खिला हुआ है.

अटल बिहारी थे भाजपा के पहले अध्‍यक्ष
बता दें कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में हुई थी और अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि यह भी एक तथ्य है कि भाजपा का गठन भले ही वर्ष 1980 में हुआ हो, लेकिन इसका इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है. भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में 1951 में हुई थी.

घर-घर संपर्क अभियान शुरू करेगी BJP
स्थापना दिवस पर बीजेपी घर-घर संपर्क अभियान शुरू करेगी। जिसके तहत भाजपा आज घर-घर दस्तक देगी। इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बताया था कि इस कार्यक्रम के जरिए आम जनता के बीच जाकर फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करनी है। पार्टी के पदाधिकारी भी अपने बूथों पर रहकर स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाएंगे। इसके बाद बूथों पर घर-घर संपर्क अभियान चलाना है। पदयात्रा निकालकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करनी है। लोगों से आग्रह कर उनके घरों पर पार्टी का झंडा लगवाना है।

पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान
विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि देश की जनता ने भी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन पूरी तरह से बना लिया है. इस संदेश का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा. भाजपा 6 अप्रैल को इन कार्यक्रमों में हर स्तर पर अपने पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेगी. इन कार्यक्रमों में विशेष तौर पर उस इलाके के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.

Back to top button