PM Modi: हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप है, राहुल गाँधी पर PM मोदी का पलटवार

Election Politics: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. उधर नेताओं और पार्टियों के बीच बयानबाजी का दौर भी जोर पकड़ रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में हिंदू धर्म का जिक्र किया तो बीजेपी उनपर हमलावर हो गई. राहुल ने हिंदू धर्म के एक शब्द ‘शक्ति’ से लड़ने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार के बाद अब शक्ति को लेकर विपक्षी वार को भी हथियार बना लिया है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार वाले तेलंगाना से इसे लेकर पलटवार किया है. उन्होंने तेलंगाना के जगतयाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी.

उन्होंने कहा कि उस (मुंबई) रैली में उन्होंने (विपक्षी गठबंधन ने) अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडिया ब्लॉक) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है.

‘मेरे लिए हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप हैं’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है. उन्होंने कहा कि मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा. पीएम मोदी ने सवालिया अंदाज में कहा कि बताओ आप शक्ति को समाप्त करने वालों को मौका देंगी क्या?

उन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिए. उन्होंने कहा कि देश में जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी.

राहुल गांधी ने क्या कहा था

राहुल गांधी ने मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि लोग सोचते हैं कि हम सब एक राजनीतिक दल के खिलाफ लड़ रहे हैं, ऐसा नहीं है. हम एक व्यक्ति, बीजेपी या मोदी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं. हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. उन्होंने आगे यह भी बताया था कि वह शक्ति क्या है. राहुल गांधी ने कहा था कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. राजा की आत्मा हर संस्था में है, ईडी-सीबीआई-आईटी में है.

Back to top button