
पीएम मोदी ने दी आयुष्मान कार्ड और जीआई टैग की सौगात, लाभार्थियों ने कहा, ‘थैंक्यू’
वाराणसी,11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर थे। पीएम मोदी ने यहां पर एक सभा को संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां पर लोगों में आयुष्मान कार्ड वितरित किए। पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा 21 नए जीआई टैग के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। पीएम मोदी से आयुष्मान कार्ड पाकर लाभार्थियों में खुशी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि अब इलाज के लिए दूसरे लोगों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने उन लाभार्थियों से बात की, जिन्हें आयुष्मान कार्ड और जीआई टैग के सर्टिफिकेट मिले।
वाराणसी के शिवपुर की रहने वाली दुर्गा देवी ने बताया कि उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिला है। अब अच्छे से इलाज हो रहा है। इसके लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं।
एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि हमें आयुष्मान कार्ड मिल गया है। अब इस कार्ड के माध्यम से आंखों का इलाज कराएंगे। किसी से पैसा नहीं मांगना पड़ेगा। इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताना चाहते हैं।
वाराणसी में कुछ लोगों को जीआई टैग के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। सरिता देवी ने बताया कि उन्हें करौंदे के अचार के लिए जीआई टैग का सर्टिफिकेट मिला है। वह 2011 से करौंदे से अचार बनाने का काम कर रही हैं। पीएम मोदी ने हमें जीआई टैग प्रदान किया है। इससे विश्व पटल पर हमारी पहचान बनेगी। लोगों को पता चलेगा कि यह उत्पाद वाराणसी में बनाया गया है।
संतोष कुमार शांडिल्य ने बताया कि उन्हें पेंटिंग के लिए जीआई मिला है। वाराणसी की गलियों में बनने वाली पेंटिंग को मैंने विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी का आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने जीआई टैग दिया है। इससे यहां की पेंटिंग पूरे विश्व में पहचानी जाएगी।
वंदना ने बताया कि उन्हें उनके क्राफ्ट के लिए जीआई टैग मिला है। पीएम मोदी छोटी-छोटी चीजों पर नजर रखते हैं। जीआई टैग मिलने से अब कलाकारों को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी।
ताहिर ने बताया कि जीआई टैग से हमारे कारोबार में बढ़ोतरी होगी। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी