मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का PM Modi ने किया उद्घाटन…अब भारत में ही बनेगा C-295
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज वडोदरा में हैं। सबसे पहले मोदी और सांचेज ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी का रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के डिफेंस सेक्टर का कायाकल्प सही प्लान का नतीजा है. देश ने ऐसे कई फैसले लिये, जिसमें देश में वाइब्रेंट इंडस्ट्रीज का निर्माण हुआ, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को 7 बड़ी कंपनियों में बदला गया. डीआरडीओ और HALको सशक्त किया गया. यूपी और तमिलनाडु में दो बड़े कॉरिडोर बनाए गए. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना बढ़ गया है.
रतन टाटा को पीएम मोदी ने किया याद
वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने देश के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि अगर आज रतन टाटा होते तो वो आज बहुत खुश होते. पीएम मोदी ने कहा, “हमने हाल ही में देश के महान बेटे रतन टाटा को खो दिया है. अगर आज रतन टाटा हमारे बीच होते, तो उन्हें बहुत खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी हो, उन्हें बहुत खुशी होगी.”
TASL करेगा 40 विमानों का निर्माण
वडोदरा के इस परिसर में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनेंगे। बता दें कि स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है. पहले 16 विमान स्पेन में बनेंग बाकी के 40 भारत में, जिसकी जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को दी गयी है और यह परिसर भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली निजी क्षेत्र की अंतिम असेंबली लाइन है. इसमें विमानों के निर्माण से लेकर उनके पुर्जों को जोड़ना और उनका परीक्षण शामिल होगा. साथ ही विमानों के रखरखाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.
दूसरे देशों को निर्यात करेंगे विमान
ये C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है. जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने का फैसला लिया गया था. रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया. आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे.
प्रोजेक्ट से युवाओं को मिलेगा रोजगार
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,’10 साल में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना बढ़ गया है. हम दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को डिफेंस एक्यूपेमेंट एक्सपोर्ट कर रहे हैं. भारत में स्किल्स और जॉब क्रिएशन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट से भी हजारों जॉब पैदा होंगी.’
यह भी पढ़ें…