प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन करने बेंगलुरु पहुंच गए हैं। पहले संस्करण का उद्घाटन में पीएम मोदी के साथ पेट्रोलियम-नैचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गवर्नर थावरचंद गहलोत और CM बसवरा बोम्मई भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन

इस दौरान 11 राज्यों में बायो फ्यूल E20 फ्यूल की शुरुआत भी होगी, जो 20% एथेनॉल से मिलकर बनता है। इसके अलावा PM सोलर एनर्जी से चलने वाले सोलर कुकिंग सिस्टम को भी लॉन्च करेंगे। PM मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में HAL की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री देश को सौपेंगे। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है। यहां 20 साल में 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे।

एनर्जी वीक के दौरान PM मोदी 20% एथेनॉल मिश्रण वाले E20 फ्लेक्स फ्यूल की शुरुआत करेंगे। इसकी बिक्री आज से 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू हो जाएगी। सरकार ने 2025 तक सिर्फ E20 फ्यूल की ही बिक्री का टारगेट रखा है। साथ ही PM पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों के लिए बनाई गई खास ड्रेस ‘अनबॉटल्ड’ भी लॉन्च होगी। इंडियन ऑयल ने प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल करके इस ड्रेस को तैयार किया है।

फोर व्हीलर्स में ह्यूंडई मोटर्स ने E-20 फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली ग्रैंड i10 नियोस, ऑरा, क्रेटा, वेन्यू और एल्काजार के फेसलिफ्ट वर्जन इंडियन मार्केट में उतार चुकी है। वहीं टू-व्हीलर्स में होंडा की एक्टिवा स्मार्ट और हीरो की मेस्ट्रो जूम भी अवेलेबल हैं।

इसके अलावा ऑटो एक्सपो-2023 में फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली मारुति सुजुकी वैगन-आर FFV और टोयोटा कोरोला अल्टिस, सुजुकी जिक्सर 250, होंडा XRE 300 रैली, हीरो ग्लैमर XTec, बजाज पल्सर Ns160, यामाहा FZ-15 ABS, TVS अपाचे RTR 160 4V को पेश कर चुकीं हैं, जो जल्द ही सड़कों पर दिखेंगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 3 दिन तक चलने वाले एनर्जी वीक का मकसद रीन्यूबल एनर्जी की तरफ भारत के बढ़ते कदम को हाईलाइट करना है। इसमें दुनिया भर के 30 से ज्यादा मंत्री शामिल होंगे। भारत की एनर्जी और उसके फ्यूचर से जुड़ी चुनौतियों और मौकों पर चर्चा करने के लिए 30 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि और 500 स्पोक्सपर्सन आएंगे।

Back to top button