PM मोदी और बिल गेट्स की मुलाकात, AI समेत डिजिटल शिक्षा पर हुई बात

PM Modi Billgates Meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स की मुलाकात हुई. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ अपने आवास पर मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने AI के बढ़ते उपयोग, कोरोना वैक्सीनेशन, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा, टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

image credit-social media platform

पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया कोरना की वैक्सीन नहीं दे पा रही थी, जब भारत ने CoWin एप के जरिए लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई. इस एप से से समझना आसान था कि कौन सी वैक्सीन लेनी है और कौन सा टाइम स्लॉट वैक्सीन के लिए मिला है. भारत ने कोरना वैक्सीन का सर्टिफिकेट ऑनलाइन दिया. 

पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ देश में AI तकनीक के उपयोग पर बात की. उन्होंने कहा कि हमारे देश का बच्चा इतना एडवांस है, कि वह पैदा होती ही आई (कई राज्यों में मां को कहते हैं) और एआई भी बोलता है. पीएम मोदी ने कहा कि एआई के जरिए भाषा संबंधी दिक्कत भी दूर हो जाती है. उन्होंने बताया कि काशी में तमिल कार्यक्रम के दौरान आए तमिल लोगों से उनकी भाषा में बातचीत के लिए उन्होंने AI का उपयोग किया. उन्होंने हिंदी में बात की और उसे AI के जरिए तमिल भाषा में तमिलनाडु के लोगों तक पहुंचाया गया. हमें पता होना चाहिए कि इस टूल का इस्तेमाल कैसे करना है.

PM मोदी ने कहा, “अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा, AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है. मुझे तो चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा.”

पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र पर भी चर्चा हुई. बिल गेट्स ने कहा कि भारत सिर्फ टेक्नोलॉजी को ही नहीं अपना रहा है बल्कि सही मायने में आगे भी बढ़ रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक, हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना है. उन्होंने फैसला किया है कि वह भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने देंगे, डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएंगे. पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपने फ्यूचर लक्ष्य के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने बताया कि वह 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहते हैं. वह देश के कृषि क्षेत्र को भी आधुनिक बनना चाहते हैं. 

G-20 की मेजबानी करते देखना शानदार रहा-बिल गेट्स

दोनों के बीच भारत की अध्यक्षता में पिछले साल हुए जी-20 शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि शिख सम्मेलन से पहले इस पर व्यापक चर्चा की गई, इस सम्मेलन की कार्रवाई में कई मोड़ आए. पीएम मोदी ने कहा कि उनको लगता है कि अब सभी जी-20 के मूल उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं और उनको मुख्यधारा में ला रहे हैं. वहीं बिल गेट्स ने कहा कि जी-20 कहीं ज्यादा समावेशी है, इसीलिए भारत को इसकी मेजबानी करते देखना बहुत ही शानदार रहा.

महिलाएं अब सिर्फ गाय-भैंस नहीं चराएंगी

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से पूछा कि भारत की थीम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह है कि यह सभी लोगों के लिए होनी चाहिए. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वह महिलाओं के लिए टेक्नोलॉजी में उनके अनुकूल चीजों को जोड़ना चाहते थे, क्यों कि महिलाएं चीजों को तेजी से एडॉप्ट करती हैं.  उन्होंने ‘नमो ड्रोन दीदी, और ‘3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी’, कार्यक्रम लिए हैं. वह इनके जरिए साइकोलॉजिकल बदलाव लाना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि गांव की महिलाएं अब सिर्फ गाय-भैंस नहीं चराएंगी. वह उनके हाथों में तकनीक देना चाहते हैं.

डिजिटल प्लेटफॉर्म कमाल

पीएम मोदी ने कहा कि “स्वास्थ्य, टेक्नोलॉजी और शिक्षा”,   उन्होंने गावों में 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनवाए. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों को मॉर्डन टेक्नोलॉजी के जरिए बड़े अस्पतालों के साथ जोड़ा. इसके जरिए सैकड़ों किमी दूर बैठा डॉक्टर भी सही इलाज दे रहा है, इससे लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. जितना बड़े अस्पतालों में होता है, उतना आरोग्य मंदिरों में भी हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म कमाल है. 

बिल गेट्स ने कहा कि भारतीय ना सिर्फ प्रौद्योगिकी को शीघ्रता से अंगीकार कर रहे हैं बल्कि वैश्विक स्तर पर नेतृत्व भी दे रहे हैं। भारत ने यह साबित किया है कि प्रौद्योगिकी सभी के लिए उपलब्ध है। यह बातचीत फरवरी के अंतिम दिनों में हुई जब गेट्स भारत के दौरे पर आये थे।

Back to top button