PM Modi: अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं ‘मोदी का परिवार’, लालू के बयान से मचा सियासी घमासान

पटना में हुई विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर हुआ हमला अब बैकफायर कर रहा है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के मोदी के परिवार न होने के मामले पर भाजपा अग्रेसिव हो गई है। विपक्ष पर भाजपा के हमले तेज हो गए हैं। बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कल रविवार को पार्टी के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि अगर मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. उनके हमले को ही मोदी ने हथियार बनाते हुए अपने चुनावी अभियान में शामिल कर लिया. यह सब कुछ वैसा ही है जैसा 5 साल पहले ‘मैं भी चौकीदार’ का अभियान चलाया गया था.

अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं ‘मोदी का परिवार’

लालू यादव के इस बयान पर पीएम मोदी ने आज पलटवार किया। तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। उन्होंने आगे कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस अभियान के तहत बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार‘ जोड़ लिया है. जिसमें अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ​​ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और किरण रिजिजू ने अपना प्रोफ़ाइल नाम बदल लिया।इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी तक ‘मोदी का परिवार’ अभियान से जुड़ गए हैं।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर बदला नाम

पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की रैली में पटना में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में हुए हमलों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव का नाम लिए बिना मोदी का परिवार पूरा देश होने की बात कही। पीएम मोदी का जवाब आते ही भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नाम बदलना शुरू कर दिया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल का नाम बदला। उन्होंने योगी आदित्यनाथ हैंडल नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ा।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

सीएम धामी के नाम के आगे जुड़ा ‘मोदी का परिवार’

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अभियान में खुद को जोड़ लिया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार अंग्रेजी में लिखा है। पीएम नरेंद्र मोदी के 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार बताए जाने के बाद उत्तराखंड के भी तमाम भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नाम बदलना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए उम्मीदवारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने हैंडल के नाम में बदलाव कर मोदी का परिवार जोड़ लिया है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपना प्रोफ़ाइल नाम बदल लिया। उन्होंने अपने हैंडल के आगे मोदी का परिवार जोड़ लिया है।

सूत्र: सोशल मीडिया

यहां देखें नेताओं के बायो की तस्वीर

भाजपा नेताओं के बायो
इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष ने राफेल डील का मामला उठाते हुए ‘चौकीदार ही चोर है‘ का नारा दिया था। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा दे दिया। इस नारे के बाद योगी आदित्यनाथ से लेकर पुष्कर सिंह धामी तक ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया था। इस नारे ने चुनावी मैदान में भाजपा को काफी फायदा पहुंचाया था।

Back to top button