मोदी 3.0 की नई कैबिनेट बनकर तैयार, इन मंत्रियों ने संभाला पदभार, जानें पूरी डिटेल

पीएम मोदी की नई कैबिनेट में विभागों का बंटवारा होते ही मंत्री एक्शन में आ गए हैं। आज सुबह से ही मंत्री अपना-अपना कार्यभार संभाल रहे हैं। किस-किसने अबतक कार्यभार संभाला, देखें पूरी लिस्ट-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है। कल यानी सोमवार को कैबिनेट के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया और आज सुबह से ही विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री अपना-अपना कार्यभार संभाल रहे हैं। मोदी की तीसरी कैबिनेट काफी मजबूत है। पीएम मोदी ने कैबिनेट के मंत्रियों को पहले ही हिदायत दी है कि अपना चेहरा मेरे पास दिखाने मत आइएगा, काम कीजिएगा। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 100 दिनों की कार्य योजना पहले ही तैयार कर चुके हैं। मोदी कैबिनेट के किस मंत्री ने अपना कार्यभार संभाल लिया और क्या कहा, जानिए-

image credit-social media

नितिन गडकरी फिर बने सड़क परिवहन मंत्री
नितिन गडकरी को एक बार फिर सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है.  उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इनमें एक अजय टमटा और एक हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं. 

मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खट्टर हरियाण के पूर्व सीएम हैं और उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़कर जीता है. श्रीपद नाईक को इन विभागों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है

अश्विनी वैष्णव ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाला

अश्विनी वैष्णव ने सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला। सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, अश्विनी वैष्णव ने कहा, “लोगों ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है… कल अपने पहले कार्यकाल के पहले दिन, प्रधान मंत्री ने समर्पित निर्णय लिए गरीबों और किसानों के लिए एक बहुत मजबूत नींव रखनी है… मुझे यह अवसर देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं…”

क्रमनाममंत्रालय
1नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री
2राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री
3अमित शाहगृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
4नितिन गडकरीसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
5जेपी नड्डास्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री व रसायन और उर्वरक मंत्री
6शिवराज सिंह चौहानकृषि व किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री
7निर्मला सीतारमणवित्त मंत्री और कार्पोरेट मामलों की मंत्री
8एस जयशंकरविदेश मंत्री
9मनोहर लालआवास और शहरी मामलों के मंत्री, ऊर्जा मंत्री
10एचडी कुमार स्वामीभारी उद्योग और इस्पात मंत्री
11पीयूष गोयलवाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
12धर्मेंद्र प्रधानशिक्षा मंत्री
13जीतन राम मांझीसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री
14ललन सिंहपंचायती राज मंत्री, मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री
15सर्बानंद सोनोवालबंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री
16डॉ. वीरेंद्र कुमारसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
image credit-social media

जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे जेपी नड्डा इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. उनके जिम्मे एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय आया है. वह 2014 में पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल चुके हैं..

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री का पदभार संभाला लिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहें।

क्रमनाममंत्रालय
17किंजरापु राममोहन नायडूनागरिक उड्डयन मंत्री
18प्रल्हाद जोशीउपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
19जुएल ओरामजनजातीय मामलों के मंत्री
20गिरिराज सिंहकपड़ा मंत्री
21अश्विनी वैष्णवरेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
22ज्‍योतिरादित्‍य सिंधियासंचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
23भूपेन्द्र यादवपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
24गजेंद्र सिंह शेखावतसंस्कृति मंत्री; और पर्यटन मंत्री
25अन्नपूर्णा देवीमहिला एवं बाल विकास मंत्री
26किरण रिजिजूसंसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
27हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
28डॉ. मनसुख मंडावियाश्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री
29जी किशन रेड्डीकोयला मंत्री और खान मंत्री
30चिराग पासवानखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री.
31सी आर पाटिलजल शक्ति मंत्री
   
image credit-social media

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

क्रमनाममंत्रालय
1राव इंद्रजीत सिंहसांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री
   
2डॉ.जितेंद्र सिंहविज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री
परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री
अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री
 
   
3अर्जुन राम मेघवालकानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
   
image credit-social media
4जाधव प्रतापराव गणपतरावआयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
   
5जयन्त चौधरीकौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
image credit-social media

डॉ. एस जयशंकर ने कार्यभार संभाला

एस जयशंकर ने आज विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला लिया है. एस जयशंकर ने कहा, “विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण प्रदर्शन किया. हमने जी-20 की अध्यक्षता की. हमने वैक्सीन मैत्री आपूर्ति सहित कोविड की चुनौतियों का सामना किया. हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का केंद्र भी रहे

Back to top button