West Bengal: संदेशखाली पर उबल रहा बंगाल, पीएम मोदी पीड़िताओं से करेगें मुलाकात?

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से कथित यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले ने पूरे देश में विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कई दलों ने इस मुद्दे पर ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार का विरोध किया है और कार्रवाई की मांग की है।

Image credit-social media Platform

इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं। उनके बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रैली की बात कही जा रही है। बता दें कि संदेशखाली भी उत्तर 24 परगना जिले में ही स्थित है। इतना ही नहीं संभावना है कि पीएम मोदी इस दौरान संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

6 मार्च को रैली कर सकते हैं पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीएम मोदी द्वारा राज्य के दौरे की जानकारी दी है। मजूमदार ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित कर सकते हैं। मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, ”हमें आज पता चला कि प्रधानमंत्री छह मार्च को राज्य का दौरा करेंगे और बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे।

संदेशखाली की महिलाओं से मिलेंगे?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से पूछा गया कि ने कहा है कि क्या प्रधानमंत्री संदेशखालि की महिलाओं से मिलेंगे? इस पर मजूमदार ने कहा कि अगर संदेशखालि की बहनें और माताएं प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहती हैं तो हम निश्चित रूप से इसकी व्यवस्था करेंगे।

तृणमूल के नेता पर लगा है आरोप

संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेता इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस घटना की जांच और कार्रवाई की मांग की है। 

Back to top button