अन्नदाता को PM मोदी की बड़ी सौगात, जारी होगी किसान निधि की 17वीं किस्त

देश के किसानों के लिए आज बड़ा अहम दिन है। वाराणसी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज (18 जून 2024) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे साथ ही योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार सांसद बनने और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किसानों को ये सौगात देने वाले हैं।

पीएम मोदी काशी से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) को लॉन्च करेंगे। साथ ही किसानों द्वारा उगाए उत्पादों को देखने स्टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे।

किसानों को देंगे बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री आज दोपहर साढ़े तीन बजे काशी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से मेहंदीगंज जाएंगे और वहां किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधी योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर में 9.3 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

साथ ही मोदी कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्‍यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट देंगे और काशी से ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड’ (केकेसी) की शुरूआत करेंगे. प्रधानमंत्री ना केवल किसानों से संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्‍पादों को देखने स्टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे.

मतदाताओं का आभार जताने काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी
भाजपा की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं. मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम को बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वहां किसानों को संबोधित करने के साथ ही वह देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे.

क्या है पीएम मोदी का वाराणसी शेड्यूल?
पीएम सबसे पहले वाराणसी के के मेहंदीगंज गांव में एक बड़े किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में पचास हजार किसानों के जुटने की उम्मीद है. इसके साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की 20 हजार करोड़ रुपये की किस्त भी जारी करेंगे. पीएम मोदी इसके बाद वाराणसी शहर जाएंगे. इसके लिए घाटों को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है. इस दौरान पूरे रास्ते काशीवासी ढोल, नगाड़ों और पुष्पवर्षा से उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी मां गंगा का आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शिरकत करेंगे और गंगा पूजन करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए विश्वनाथ धाम भी जाएंगे. वह विश्वनाथ मंदिर से सीधे पीएम रात्रि विश्राम के लिए बनारस लोकोमोटिव के गेस्ट हाउस में रुकेंगे और फिर अगले दिन सुबह रवाना हो जाएंगे.

पीएम मोदी गंगा आरती में होंगे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार किसान सम्मेलन के बाद पीएम मोदी पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से होते हुए दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने पहुंचेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी और पुजारियों ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन पीएम मोदी का गंगा आरती और पूजन के अलावा बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन काफी फलदाई साबित होगा. पीएम मोदी के अंतिम पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विश्वनाथ धाम में गंगा दशहरा का तीन दिनों का समारोह चल रहा है.

बता दें कि पीएम मोदी काशी के बाद 19 जून को बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे. वह सुबह दस बजे नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे. उनके नालंदा दौरे को लेकर यहां की ऐतिहासिक धरोहरों तक में जमकर तैयारियां हो रही हैं. तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद उनका बिहार का भी ये पहला दौरा होगा.

यह भी पढ़ें…

बिना सदस्यता G7 गुट में मोदी की एंट्री, क्यों है भारत की ज़रूरत?

प्रयागराज के 400 मकानों पर चलेगा बाबा का बुलडोज़र, पीडीए की बड़ी करवाई

कोच के लिए आज गौतम गंभीर का इंटरव्यू, BCCI के सामने रखी थी कुछ शर्तें?

Back to top button