PM Modi का दीवाली उपहार…70+ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
AB PM-JAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की। इसके तहत देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा मिलेगा।
दरअसल आयुष्मान भारत योजना के तहत अब इसका लाभ सभी वृद्धजन को मिलने वाला है। इसमें गरीब, मध्यम वर्गीय या फि अमीर सभी को आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माना गया है। इस दौरान दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा।
बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज मिलेगा. यह सुविधा किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को प्राप्त होगी. हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इसके अलावा जो परिवार पहले से आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं, उनके परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए अलग से सालाना 5 लाख रुपये तक का इलाज मिल सकेगा. इससे देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों का लाभ मिलेगा. अब तक इस योजना में कम आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है, जबकि बुजुर्गों के लिए शुरू की गई इस स्कीम में कोई आय लिमिट नहीं होगी.
इन बिमारियों में मिलता है AB-PMJAY
दरअसल आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) के तहत स्वास्थ्य हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम देश के ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है। हालांकि इसमें दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के निवासी शामिल नहीं है। वहीं बीमारी की बात करें तो इसमें कैंसर, हार्ट डिजीज या किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद इसके साथ ही साथ डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, घुटना और कूल्हा दर्द जैसी सभी गंभीर बीमारियां शामिल है। इन सभी बीमारियों का इलाज इस स्कीम के चलते फ्री में किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें। लॉगिन करने के लिए फोन नंबर देना होगा। लॉगिन करने के बाद सबसे पहले ये देख लेंकि आप इस योजना के लिए पात्र हैं कि नहीं। पात्रता जांचने के बाद आगे जाएंगे तो एक OTP आएगा। इसको भर दें, इसके बाद स्क्रीन पर राज्यों का ऑप्शन दिखेगा। उसमें से अपना शहर चुनें, मांगी कई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर दें। इसके बाद ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र होंगे। कार्ड pmjay.gov.in की वेबसाइट पर भी बनाया जा सकता है। इसमें जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे उसमें आधार कार्ड, पर्मानेंट एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होगा।
पूरी हुई पीएम की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान योजना’ के अंतर्गत लाया जाएगा। आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी।
यह भी पढ़ें…