NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का महामंत्र…कहा- संसद की गरिमा का ध्यान रखें

NDA Parliamentary Party Meeting: लोकसभा चुनावों में भाजपा को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो बहुत कुछ बदल गया है। संसद सत्र के दौरान एनडीए संसदीय दल की बैठक तो शायद ही कभी-कभार हुई होगी। लेकिन अब 18वीं लोकसभा में सारा दृश्य बदला-बदला-सा नज़र आ रहा है।

संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को आम तौर पर भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है लेकिन इस बार राजग संसदीय दल की बैठक की गई। संसदीय दल की बैठक में भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चर्चा होती थी लेकिन अब चूंकि सरकार सिर्फ भाजपा की नहीं बल्कि पूरे एनडीए की है तो सभी को साथ लेकर चला जा रहा है और विवादित मुद्दों से बचा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक में नसीहत देते हुए कहा कि सभी सांसदों को संसदीय लोकतंत्र के नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अच्छा सांसद बनना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि गांधी परिवार यह सहन नहीं कर पा रहा है कि उनके परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति, एक चाय वाला तीसरी बार पीएम कैसे बन सकता है। इसलिए अब उनके व्यवहार में गुस्सा और हताशा साफ दिखाई दे रहा है।

क्यों जरूरी है आज की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए संसदीय दल की ये बैठक आज सुबह 9.30 बजे संसद पुस्तकालय भवन (PLB) के जीएमसी बालयोगी सभागार में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि एनडीए की ये बैठक इसलिए जरूरी है क्योंकि 2014 के बाद ये पहली बार है जब बीजेपी लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए जरूरी 272 सीटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई और 240 सीटें ही जीतने में सफल हो पाई.

पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ स्वागत और अभिनंदन
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आज एनडीए सांसदों की पहली बैठक में (संसद सत्र के दौरान) ऐतिहासिक जीत और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए की तरफ से फूलमाला के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया गया। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा एनडीए एकजुट होकर देश को आगे ले जाने के लिए काम करेगा।

किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को प्रधानमंत्री संग्रहालय जाने की भी सलाह दी। पहले कई पूर्व पीएम को महत्व नहीं दिया गया था लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद जो पीएम संग्रहालय बनाया गया है उसमें देश के सभी पूर्व पीएम के कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया गया है।

एक सवाल के जवाब में किरेन रिजिजू ने कहा कि यह स्वाभाविक बात है कि जब देश का प्रधानमंत्री कोई संदेश देता है तो सिर्फ सांसदों के लिए ही नहीं बल्कि यह देश के सभी लोगों के लिए जरूरी होता है।

राहुल गांधी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश सबके लिए है। कल जैसे विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में व्यवहार किया, जैसे स्पीकर की तरफ पीठ करके बोलते रहे, नियमों के बाहर जाकर बोलते रहे, स्पीकर का ही अपमान करते हैं, ऐसा हमारी पार्टी के सांसदों को, एनडीए के सांसदों को नहीं करना चाहिए, यह हम सबके लिए सीख है।

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए एकजुट होकर बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। एनडीए का फ्लोर कोआर्डिनेशन बहुत अच्छा है। एनडीए के सभी सांसदों का धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे आज की इस पहली बैठक में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को 4 बजे लोकसभा में देंगे और राज्यसभा में कल 12 से 1 बजे के बीच दे सकते हैं।

आपको बता दें कि, संसद सत्र के दौरान आम तौर पर भाजपा मंगलवार को अपने सांसदों की बैठक किया करती थी लेकिन एनडीए सांसदों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए इस बार एनडीए संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें…

राहुल गाँधी के भाषण पर चली कैंची, लोकसभा में दिए गए स्पीच से हटाई गई ..ये बात

स्पेस क्राफ्ट खराब था फिर भी लॉन्च! क्या स्पेस से सुनीता की वापसी मुश्किल?

7 साल में 70 बार पेपर लीक, NEET बना कमर्शियल एग्जाम…संसद में राहुल का सरकार पर हमला

Back to top button