PM मोदी को मिला ग्रीस का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान,राष्ट्रपति ने दिया ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू ने द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया है। वहीं 1975 में स्थापित ऑर्डर ऑफ ऑनर, ग्रीस में दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।

इमेज़ क्रेडिट : सोशल मीडिया

जानकारी के अनुसार इस सम्मान में ‘देवी एथेना’ के सिर को स्टार के सामने की तरफ केवल धर्मी लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए शिलालेख के साथ दर्शाया गया है। वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू, वहां की सरकार और ग्रीस की जनता को धन्यवाद दिया। 

सुत्र : सोशल मीडिया

इससे पहले एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति सकेलारोपोलू से मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।

दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत हुई। इसके बाद जारी संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा- हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं। हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे। प्रधानमंत्री ने ग्रीस के जंगलों में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आपसी हित के क्षेत्रों में ग्रीस-भारतीय मित्रता को रणनीतिक बढ़ावा देने में पीएम मोदी के निर्णायक योगदान को भी मान्यता दी गई है।

Back to top button