Ayodhya: मीरा मांझी के पूजा घर में पीएम मोदी का कप, मिल गया उन्हें भगवान का दर्जा?

अयोध्या यात्रा के दौरान अचानक कार्यक्रम में बदलाव कर मीरा मांझी के घर जाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बना दिया। मीरा ने उन्हें चाय पिलाई। अब उस चाय की कप को जिसमें पीएम मोदी ने चाय पी थी, उसे अपने पूजा घर में रख दिया है। मीरा इसे अपनी श्रद्धा से जोड़कर बताती हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मीरा मांझी को 30 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक शायद ही कोई जानता था। देश, उत्तर प्रदेश तो छोड़ दीजिए ऋणमोचन घाट वॉर्ड में भी लोग उनके बारे में नहीं जानते थे। कंधरपुर मुहल्ला निवासी मीरा अपने जीविकोपार्जन के लिए फूल बेचने का काम करती हैं। परिवार भी इसी कार्य में लगा है। लेकिन, मीरा की जिंदगी एक घंटे में बदल गई। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में जाने के दौरान मीरा मांझी को बताया गया कि उसके घर पर कोई नेता आएंगे। खाना भी खा सकते हैं। उसने तैयारी भी शुरू कर दी। एक घंटे बाद जो कुछ हुआ, वह मीरा के लिए सपने जैसा था। घर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। मीरा ने उन्हें चाय पिलाई। अब उस चाय की कप को जिसमें पीएम मोदी ने चाय पी थी, उसे अपने पूजा घर में रख दिया है। मीरा इसे अपनी श्रद्धा से जोड़कर बताती हैं।

कौन है ये मीरा?
मीरा मांगी केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभुक हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। यह योजना काफी सफल रही है। परिवारों को गैस सिलिंडर के जरिए लकड़ी के चूल्हे से निजात दिलाई गई है। मीरा मांझी भी गैस हें कनेक्शन मिलने से खुश थी। लेकिन, प्रधानमंत्री के घर पर आने ने उन्हें यूपी ही नहीं, देश भर में चर्चित कर दिया है। वह केंद्र की योजना की एक आइकन बन गई हैं। एमबीसी समुदाय यानी अत्यंत पिछड़ा वर्ग निषाद समाज से आने वाली मीरा ने पीएम मोदी का अपने हिसाब से स्वागत किया था। पीएम मोदी भी उनके स्वागत से गदमद थे।

नए साल पर पीएम ने भेजा उपहार
पीएम ने पिछले दिनों मीरा के परिवार को नए साल की बधाई देते हुए उपहार भेजे। इसमें एक चाय सेट, रंगों के साथ एक ड्राइंग बुक सहित अन्य उपहार शामिल हैं। पीएम मोदी ने एक पत्र लिखकर अपने अनुभवों को भी साझा किया। पीएम मोदी के पत्र और गिफ्ट्स भेजे जाने पर मीरा काफी खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। पीएम मोदी ने हमें नए साल पर बधाई दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपके परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा और खुश हूं। उन्होंने हमारे बच्चों के लिए खिलौने दिए हैं। वीर और नैना के लिए बैग दिए हैं। इसके अलावा, नैतिक के लिए खिलौने दिए हैं। हमें यह काफी अच्छा लगा है। हमारे बच्चे भी बहुत खुश हैं। हम हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करते हैं।

मीरा ने दे भगवान का दर्जा
मीरा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। उनके घर पर मीडिया का जमावड़ा दिख जाता है। हर किसी से वे अपने सरल अंदाज में मिल रही हैं। अचानक मिली इस चर्चा का कारण वे पीएम मोदी को बता रही हैं। ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी के घर आने को भगवान का संयोग बताया है। उन्होंने पीएम मोदी को जिस कप में चाय पिलाई थी, उसे अपने घर के पूजा घर में रखा है। वे कहती हैं कि हमारे लिए तो वे भगवान बनकर आए। यह सब उनके आने से ही हो रहा है। मीरा और उसके परिवार को आयुष्मान कार्ड भी मिल गया है। साथ ही, पहले से वह आवास, पेयजल और अन्य योजनाओं का लाभ हासिल कर रही हैं

Back to top button