देसी घी के नाम पर बिक रहा ज़हर…18 बड़ी कम्पनियों के नाम पर मिल रहा धोखा
Agra News: आगरा के शमसाबाद मार्ग से सटे मारुति सिटी रोड पर नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है। लंबे समय से चल रही फैक्ट्री में पतंजलि और अमूल जैसे देश के 18 बड़े ब्रांड का स्टिकर लगाकर पैकिंग की जाती थी। इसके बाद इसे यूपी के अलावा राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सप्लाई कर दिया जाता था।
पुलिस और एसओजी की टीम ने छापा मारकर अमूल, मधुसूदन, पतंजलि सहित 18 मशहूर ब्रांडों के नाम की पैकिंग में नकली देसी घी जब्त किया है। क्षेत्र में अधिक बिक्री वाले ब्रांड की पैकेजिंग कर नकली घी को बेचा जाता था। दो साल तकरीबन 10 करोड़ रुपये के नकली घी की बिक्री की गई। पुलिस को जांच के दौरान 1.18 करोड़ रुपये की बिक्री किए जाने के साक्ष्य मिले हैं।
गिरफ्तार मैनेजर ने उगला घी का सच
नकली घी के अवैध कारोबार में गिरफ्तार मैनेजर राजेश भारद्वाज अच्छा मुनाफा कमा रहा था। यही वजह थी कि पुलिस के पकड़ने पर वह खुद को मैनेजर बताने लगा। सख्ती से पूछने पर मुंह खोला था। एक साल में 1000 क्विंटल से ज्यादा नकली घी सप्लाई करने की बात सामने आई है। 3 बीघा एरिया में फैक्ट्री बनाकर नकली देसी घी बनाई जा रही थी। फैक्ट्री के मालिक ऑन कॉल ऑर्डर लेते थे। फिर डिमांड के हिसाब से बड़े ब्रांड की पैकिंग में नकली घी सप्लाई करते थे। यहां 18 ब्रांड के नाम की पैकिंग की जाती थी। मैनेजर ने बताया कि संचालक उनके मोबाइल पर ही ब्रांड के हिसाब से घी पैकिंग करने का ऑर्डर भेजते थे।
अपनी ब्रांड के आड़ में चला रहे थे गोरखधंधा
उन्होंने रियल गोल्ड नाम से देसी घी का पंजीकरण करा रखा है। अपने प्रोडक्ट की आड़ में दूसरी कंपनियों के नाम से नकली घी बाजार में बेच रहे थे। मार्केट में माल कहां-कहां जाएगा यह मालिक ही मैनेजर को बताते थे। जैसा आर्डर होता था उसी के हिसाब से ही वो लेवल चिपका कर पैकिंग कर देते थे। जिस डीलर को जिस ब्रांड के नकली घी की जरूरत होती थी, वो बस मोबाइल पर ऑर्डर देता था। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि फर्म का लाइसेंस ग्वालियर में लिया गया है। इसके संचालक नीरज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल और ब्रजेश अग्रवाल हैं।
एक्सपाइरी का माल… बनाते थे असली
फैक्टी में पाम आयल से घी बनाया जा रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि बाजार में जो आयल के डिब्बे एक्सपायर हो जाते हैं, फैक्टरी वाले उन्हें सस्ते में खरीदते थे। इसके बाद नकली घी में मिलाते थे। इससे यह जहां लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था, वहीं शरीर के लिए हानिकारक था। पैकिंग करते समय नकली घी के साथ ऊपर की तरफ असली घी की लेयर बनाते थे, जिससे लोग पैकेट खोलें तो उन्हें असली जैसे ही लगें।
खुशबू लाने को लगाया जाता था देसी घी का तड़का
इसके साथ ही खुशबू लाने के लिए नकली घी में शुद्ध देसी घी का तड़का लगाया जाता था। 15 किग्रा के टिन में नकली घी को तैयार कर रख दिया जाता था और आन डिमांड किसी भी राज्य अथवा क्षेत्र में बिक्री की जाती थी। सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एक किग्रा नकली घी 150 में तैयार होता था और 600 रुपये में बेचा जाता था। नामचीन ब्रांड का लेबल लगा होने के चलते कोई भी शक नहीं कर पाता था। इसकी आसानी से बिक्री हो जाती थी।
कबाड़ियों से होती थी 15 किग्रा टिन की खरीद
राजेश भारद्वाज सहित अन्य द्वारा खाली टिन की खरीद भी की जाती थी। जांच में पता चला कि टिन की खरीद कबाड़ियों से की जाती थी। एक टिन 15 किग्रा का होता था। लेबल को हटाने के बाद नई लेबल अलग ब्रांड की लगा दी जाती थी। आपको बता दें कि नकली देसी घी को लेकर शिकायतें आती थीं। हालांकि उन पर अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। इसी का फायदा नकली घी के सौदागर लगातार उठाते रहे।
किन किन जगहों पर थी सप्लाई
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फैक्टरी मालिक की तलाश की जा रही है। मैनेजर के व्हाटस एप से कई जानकारी मिली हैं। यह भी पता चला कि नकली घी यूपी के मेरठ, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, फैजाबाद, गोरखपुर, राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू कश्मीर, पंजाब के अमृतसर, हरयाणा के सिरसा और बिहार के पूर्णियां में सप्लाई होता था। अब इन जिलों में घी लेकर जाने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
छापे में मिलीं बिल की प्रतियां
अक्षय ट्रेडर्स को अप्रैल 2024 को 1.91 लाख व श्याम ट्रेडर्स 1.52 लाख, अनंत कुमार व सतीश कुमार जम्मू 11 मार्च 2024 सहित अन्य तिथियों में कुल 13.47 लाख, नागचंद्र जम्मू को आठ मार्च 2024 दो लाख, विभु एजेंसी गोंडा को 1.28 लाख, गोयल ट्रेडर्स मेरठ को 6.34 लाख, न्यू ट्रेडर्स 2.78 लाख व अनिल ट्रेडर्स प्रयागराज को 1.41 लाख, ओम एजेंसीज शाहजहांपुर को 35 हजार, गोकुल कंपनी बिहार को 89 हजार, ओम ट्रेडिंग उदयपुर राजस्थान को एक लाख रुपये।
यह भी पढ़ें…
International Tourism Trade Fair में बजेगा यूपी का डंका… महाकुम्भ थीम पर होगा पवेलियन
CM Yogi से मिलें मंत्री आशीष पटेल, आधे घंटे की वार्ता… फिर मिला सख्त हिदायत
आधुनिक सुविधाओं से लैस महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी…IRCTC का विशेष पैकेज