प्रयागराज में माहौल को गरमा रहा सियासी तड़का…तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी
Student protest against UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ-एआरओ’ परीक्षाओं को दो दिन में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का विरोध लगातार तीसरे दिन भी जारी है. आज सुबह हालात उस समय बिगड़ गए जब UPPSC मुख्यालय के बाहर प्रतियोगी छात्रों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए.
फिलहाल उस जगह बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती है. अब इसमें सियासी तड़का माहौल को गरमा रहा है. यूपी में उपचुनाव 20 नवंबर को है. अब यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने छात्रों के प्रोटेस्ट के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है. कांग्रेस और सपा पर हमला करते हुए चौधरी ने कहा कि इस प्रकार से उपचुनाव की जो संभावनाएं तलाश रहे हैं, बच्चे सब समझ रहे हैं. वे किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आएंगे.
छात्रों को भड़का रहा विपक्ष: भाजपा
सपा, कांग्रेस और बसपा ने सरकार पर छात्रों से अन्याय करने का आरोप लगाया है. प्रोटेस्ट में साजिश के सवाल पर चौधरी ने कहा कि हां, निश्चित रूप से राजनीति हो रही है. जिस प्रकार से चुनाव का समय है, सपा और कांग्रेस की गतिविधियां ऐसी ही हैं. ये लोग छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्र संयम और धैर्य रखें. सरकार निश्चित रूप से समाधान निकालेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रों से निवेदन किया है कि हमारी सरकार आपके साथ खड़ी है और जो विषय है उसका समाधान निकलेगा.
यूपी सरकार पर अखिलेश का प्रहार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए कुछ घंटे पहले लिखा कि यूपी की अहंकार से भरी भाजपा सरकार लाख कोशिशों के बाद भी आखिर में इलाहाबाद के जुझारू आंदोलनकारी युवक-युवतियों के सामने हारेगी और दिखावा ये करेगी कि सब गलती यूपी लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की है.
उप्र की अहंकार से भरी भाजपा सरकार लाख कोशिशों के बाद भी आख़िर में इलाहाबाद के जुझारू आंदोलनकारी युवक-युवतियों के सामने हारेगी और दिखावा ये करेगी कि सब गलती उप्र लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 13, 2024
देश-प्रदेश चलाने के लिए जो प्रतिभावान युवा IAS/PCS या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में… pic.twitter.com/EmE15Zp9eo
उन्होंने कहा, ‘देश-प्रदेश चलाने के लिए जो प्रतिभावान युवा IAS/PCS या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी बनते हैं, उनमें इतनी अधिक समझ होती है कि वो ये बात आसानी से समझ सकें कि इस खेल के पीछे असल में कौन है. भाजपा के चेहरे से एक के बाद एक मुखौटे उतर रहे हैं और भाजपा का ‘नौकरी विरोधी’ चेहरा अभ्यर्थियों के सामने बेनक़ाब होता जा रहा है. अच्छा हो कि भाजपा नाटक करना छोड़ दे.’
यूपी के डिप्टी सीएम का सपा पर पलटवार
डिप्टी सीएम आज सुबह एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले. दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं. ‘सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं’ – आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं. इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है.
अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज में यूपीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है. प्रयागराज के डीसीपी सिटी ज़ोन अभिषेक भारती ने बताया कि धरने में कुछ असामाजिक और अपराधी तत्व शामिल हो रहे हैं, जो छात्रों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों की उपस्थिति से अराजकता फैलने की आशंका है, इसलिए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी ने कहा कि धरने का आयोजन केवल निर्धारित स्थल पर ही होना चाहिए, ताकि शांति बनी रहे. पुलिस ने बैरिकेटिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका है, ताकि अराजक स्थिति पैदा न हो. साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.
यह भी पढ़ें…
स्कूल बस में लगी आग से मचा हड़कंप, इलाके में बच्चों की चीख-पुकार
राजधानी में दर्दनाक हादसा, कार ने बच्चों से भरे ई रिक्शा में मारी टक्कर, 12 बच्चे घायल
UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगा सर्दी का सितम