‘सीएम नीतीश कुमार के लिए खुले हैं दरवाज़े’ लालू के बयान से सियासत गरम
Bihar News: इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में रहेंगे या महागठबंधन शामिल होंगे? इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक बयान से सियासी घमासान मचा हुआ है। लालू ने कहा है कि उनके दरवाजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खुले हैं, और वह चाहें तो साथ आ सकते हैं।
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने लालू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘क्या बोल रहे हैं, छोड़िए ना।’ JDU नेता विजय चौधरी ने भी लालू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, पार्टी और मुख्यमंत्री का स्टैंड क्लियर है कि हम NDA में है और NDA में ही रहेंगे।
लालू यादव ने क्या कहा?
बता दें कि RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने नए साल के मौके पर नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का ऑफर दिया है। लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए RJD का दरवाजा खुला हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खुला रखना चाहिए। इतना ही नहीं, लालू ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार भले ही भाग जाते हैं लेकिन हमने उन्हें माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को माफ करना उनका फर्ज है।
लालू के बयान से सियासत गरम
लालू यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि RJD सुप्रीमो को बिहार की पॉलिटिक्स का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। यह वजह है कि लालू के इस ऑफर के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि तेजस्वी यादव पहले कह चुके हैं कि चाचा नीतीश के लिए RJD के दरवाजे बंद हो चुके हैं, लेकिन लालू के ताजा बयान से एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।
बिहार की पॉलिटिक्स में नीतीश अहम
बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार एक अहम खिलाड़ी हैं। उनके हर एक कदम का असर राज्य की सियासत पर दिखाई देता है। बता दें कि नीतीश कुमार जैसे जेपी नड्डा और मोदी से बिना मिले चले आए। इस बार भी उनकी खामोशी और दिल्ली यात्रा ने कई अटकलों को जन्म दिया है।
हालांकि, इन अटकलों पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे का बयान भी सामने आया है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर ही बिहार का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाएंगे। वे जब चाहेंगे प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात होती रहेगी। मेरी सूचना के अनुसार उनका केवल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिजनों से ही मिलने का कार्यक्रम था।
BPSC छात्रों के समर्थन में बिहार में चक्का जाम…दरभंगा सहित कई जगह रोकी गईं ट्रेनें
‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार… तेजस्वी ने उठाए सवाल
BPSC ने रद्द की बापू परीक्षा केंद्र का एग्जाम, सामने आई बड़ी वजह