IAS पूजा खेडकर विवादों के बीच UPSC Chairperson का इस्तीफ़ा, अभी बाकी था कार्यकाल…
UPSC Chairperson Resigns: Trainee IAS officer पूजा खेडकर के विवाद के बीच यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्तीफे के बाद सामाजिक और धार्मिक कामों पर ध्यान देंगे। उन्होंने 14 दिन पहले अपना इस्तीफा कार्मिक विभाग (DOPT) को भेजा था, इसकी जानकारी आज (20 जुलाई को) सामने आई है।
अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। उनका कार्यकाल मई 2029 तक था। उन्होंने 16 मई 2023 को UPSC के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी।
स्वीकार नहीं हुआ इस्तीफा!
सोनी ने 2017 में सदस्य के तौर पर कमीशन जॉइन किया था। वहीं 16 मई 2023 को वह यूपीएससी के चेयरमैन बनाए गए। द हिंदू की मानें तो एक महीने पहले ही वह इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पदमुक्त किया जाएगा या नहीं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सूत्र के अनुसार उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। सरकार ने अब तक नए चेयरमैन के नाम का ऐलान भी नहीं किया है। यूपीएससी में आने से पहले वह दो विश्वविद्यालयों में कुलपति भी रह चुके हैं।
कांग्रेस संसद का आरोप, विवादों के बीच पद से हटाया गया
इस्तीफे की जानकारी आने के बाद मनोज सोनी ने कहा है कि उनका इस्तीफा ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के विवादों और आरोपों से किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। वहीं, कांग्रेस लीडर और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने चेयरमैन के इस्तीफे पर कहा है कि उन्हें UPSC से जुड़े विवादों के बीच पद से हटाया गया है।
उन्होंने कहा कि 2014 से अबतक लगातार संवैधानिक बॉडी की शुचिता बुरी तरह प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें:
IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन, UPSC ने दर्ज कराई FIR?
RSS प्रमुख के ‘भगवान’ वाले बयान पर कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्ष
दिल्ली-गुरुग्राम समेत 5 शहरों में ED की रेड, 1300 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का मामला…