Poonch Terror Attack: घात लगाकर भारतीय सैनिकों पर हमला, पुंछ मुठभेड़ स्थल के पास मिलीं 3 लाशें…

पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में बफलियाज-देहरागली मार्ग पर आतंकियों को हमले में उभड़-खाबड़ सड़क भी मददगार साबित हुई। जवानों को मोर्चा संभालने तक का मौका नहीं मिला। खस्ताहाल सड़क की वजह से पांच घरों के चिराग बुझ गए।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलास्थल के निकट शुक्रवार को तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के वाहनों पर बृहस्पतिवार को आतंकवादी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हो गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि मृत पाए गए तीन लोग उन आठ लोगों में से थे, जिन्हें सेना सुरनकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर बृहस्पतिवार को हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कथित रूप से साथ लेकर गई थी. उन्होंने बताया कि बुफलियाज के टोपा पीर गांव निवासी सफीर हुसैन (43), मोहम्मद शौकत (27) और शब्बीर अहमद (32) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई और उनकी मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है.

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के उपायुक्त चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तीन लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद बुफलियाज पहुंचे तथा जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार भी सुरनकोट रवाना हुए.

इससे पहले कल राजौरी में सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और मामलें में 4 स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोप है कि कुछ स्थानीय लोगों ने आतंकवादियों की मदद की है.

Back to top button