Liam Payne Death: ‘वन डायरेक्शन’ फेम सिंगर लियाम पायने की मौत, नशे में होने की आशंका

Liam Payne Death: ब्रिटिश पॉपबैंड ‘वन डायरेक्शन’ फ़ेम ब्रिटिश सिंगर लियम पेन का निधन हो गया। 31 साल के लियम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक होटल की बालकनी से गिर गए।

पॉप बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के पूर्व स्टार लियाम पायने (Liam Payne Death) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ब्रिटिश गायक का 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, लियाम पायने का निधन ब्यूनस आयर्स के एक होटल की तीसरे मंजिल से गिरकर हुआ। स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना पलेर्मो में कोस्टा रिका स्ट्रीट के एक होटल में हुई। इस खबर ने उनके प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है। जानकारी से परिवार समेत करीबी दोस्त भी सकते में हैं। 

दोस्त के कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचे थे अर्जेंटीना
लियाम अपने साथी वन डायरेक्शन गायक नियाल होरान का समर्थन करने के लिए अर्जेंटीना में थे, जो वहां एक सोलो कॉन्सर्ट कर रहे थे. कॉन्सर्ट से सामने आए वीडियो में लियाम को स्टैंड में को-सिंगर रहे नियाल के गानों पर झूमते देखा गया था. बाद में उन्होंने एक साथ सेल्फी ली और 1-डी के फैंस की खुशी की वजह बने।

नशे में होने की संभावना

इस घटना के वक्त होटल में मौजूद रहे लोगों को कहना है कि लियम होटल की लॉबी में कुछ अजीब सा बिहेव कर रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि वो नशे में थे। खुद लियम ने भी एक पुराने इंटरव्यू में नशे की लत और मेंटल हेल्थ के साथ अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी। 2021 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘वन डायरेक्शन’ टूर के दौरान उन्होंने सुसाइड करने के विचार आते थे।

कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने लियाम की आकस्मिक मृत्यु पर अपना दुख व्यक्त किया है. कई सितारों ने कहा कि सिंगर के अचानक चले जाने से वो सदमे में हैं।

Back to top button