PPF वर्सेस SIP निवेश का लॉन्ग टर्म का खेल, प्लान बनाएगा करोड़पति
Investment Plans: PPF वर्सेस SIP की मदद से इन्वेस्ट करके 2 करोड़ रुपये का फंड किसकी मदद से हासिल हो पाएगा. कम समय में अच्छा रिटर्न पाने के लिए स्मार्ट निवेश एक अच्छा विकल्प होता है. आज इसके बारे में हम जानने वाले हैं. आज हम अभी तक के रिटर्न के हिसाब से आपको एक कैलकुलेशन बताएंगे.
हालांकि, निवेश एक लॉन्ग टर्म का खेल होता है और जो लोग लंबी अवधि के लिए अपने निवेश पर टिके रहते हैं उन्हें उन लोगों की तुलना में अधिक लाभ होने की संभावना होती है जो बाजार के उतार-चढ़ाव से घबरा जाते हैं और पैसे निकाल लेते हैं. यदि आप स्मार्ट निवेश की रणनीतियों का पालन करते हैं, तो आप 2 करोड़ रुपये तक की संपत्ति जमा कर सकते हैं. आईये जाने क्या यह पीपीएफ या SIP में निवेश से संभव है?
पीपीएफ में कितना रिटर्न
यदि आप रोजाना 200 रुपये यानी एक महीने में 6,000 रुपये का निवेश रिटायरमेंट के लिए करते हैं तो वह कुछ समय में एक बड़ा कोष का रूप ले लेता है. अगर इस आंकड़े को एक साल के हिसाब से देखें तो यह 72,000 रुपये बैठता है. आम तौर पर लोग पीपीएफ को सुरक्षित मानते हैं, क्योंकि यह गारंटीड रिटर्न और सुनिश्चित आय प्रदान करता है, साथ ही यह लोगों को 150,000 रुपये तक टैक्स छूट भी देता है. नियमित रूप से निवेश करने पर 15 साल की अवधि में यह रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपये हो जाएगी. बता दें कि पीपीएफ की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट पंद्रह वर्ष है.
यदि आप इसी रकम 20 साल तक PPF में जमा करते रहें तो रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपये होगी. 5 साल और इसे बढ़ा दें तो 49 लाख 47 हजार 847 रुपये हमें मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पीपीएफ एक सुरक्षित निवेश है, लेकिन इसकी ब्याज दर हर तीन महीने में तय होती है. अभी पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है. जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि 25 साल तक लगातार निवेश करने के बाद भी आपका फंड 2 करोड़ रुपये का नहीं बन पा रहा है.
SIP से है संभव टारगेट रिटर्न
अगर आप SIP में 6000 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं. अगर आप 25 साल तक हर महीने म्यूचुअल फंड एसआईपी में अपना पैसा जमा करते हैं और 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो मैच्योरिटी पर आपके निवेश का मूल्य 80 लाख 27 हजार 342 रुपये होगा. अब अगर आप इसी निवेश को 30 साल तक बढ़ाते हैं तो आपको 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपये का रिटर्न मिलेगा. जैसा कि मार्केट अभी कारोबार कर रहा है. उसके हिसाब से ही अगर आपको रिटर्न मिला और 12-15 फीसदी के बीच का मुनाफा हुआ तो आप और पहले 2 करोड़ का फंड इकठ्ठा कर लेंगे. 12% के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपये हो जाएगी और 30 साल में यह रकम बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपये हो जाएगी.