विनेश फोगाट को लेकर श्रीजेश ने दिया दिल छू लेने वाला बयान…

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ पदक विजेता हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने विनेश फोगाट को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया है। साथ ही उन्होंने नियमों को लेकर बड़ी बात कही है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शानदार प्रदर्शन किया था। विनेश 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। विनेश ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील कर मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। विनेश के मेडल मामले में फैसला अब तक नहीं आया है। CAS ने फैसले की तारीख अब 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने विनेश फोगाट का सपोर्ट करते हुए कहा कि बतौर एथलीट विनेश (Vinesh Phogat) फाइनल तक पहुंचीं थी, इसलिए वह मेडल की हकदार थी।

हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा…

श्रीजेश ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए विनेश को सिल्वर मेडल का हकदार बताया है। उन्होंने कहा, “विनेश को लेकर दो पहलू हैं। पहली बात की वो मेडल की हकदार हैं, क्योंकि फाइनल में पहुंचकर उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। उनसे मेडल छीन लिया गया। अंतिम समय में कहना कि आप फाइनल में खेलने के लिए अयोग्य हो…ये बड़ा दुखद है। अगर मैं उनकी जगह होता तो पता नहीं क्या करता। वह ‘फाइटर’ हैं।” वहीं श्रीजेश ने बताया कि इंडियन हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल से पहले उनकी विनेश फोगाट से बात हुई थी।

आपको बातते चले कि विनेश फोगाट ने मेडल विवाद को लेकर CAS में अपील की है। उन्होंने क्यूबा की रेसलर के साथ संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। इस मामले पर 9 अगस्त को तीन घंटे तक सुनवाई हुई थी। इसके बाद 10 तारीख को फैसला आने की उम्मीद थी। लेकिन फैसले को 13 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था। इसे अब एक बार फिर 16 अगस्त तक टाला गया है।

Back to top button