प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ हुई रिलीज, पहले ही कमा चुकी है 210 करोड़

film Radhe Shyam

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ आज शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। लोगों को काफी समय से फिल्म का इंतजार था लेकिन कोविड के चलते फिल्म की रिलीज़ को लगातार टाला जा रहा था।

भले ही इस फिल्म की रिलीज में देरी हुई है लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अगर फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल जाती है तो पहले ही हफ्ते में कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ के पार पहुंच सकता है।

रिलीज से पहले ही 210 करोड़ की कमाई

AndhraBoxOffice.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स ही 210 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। जिसमें से 100 करोड़ रुपये तेलुगू राज्यों में फिल्म की सेलिंग डिस्ट्रिब्यूशन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

फिल्म ‘बाहुबली’ की रिलीज के बाद प्रभास की पॉपुलैरिटी देश दुनिया में काफी ज्यादा बढ़ गई थी और इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है तो ऐसे में ओपनिंग डे पर ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सकती हैं।

बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा होगा कॉम्पटीशन

इसमें कोई शक नहीं है कि तेलुगू राज्यों में फिल्म की कमाई जबरदस्त हो सकती है लेकिन उत्तर भारतीय राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन को देखना दिलचस्प होगा।

हालांकि फिल्म के लिए चुनौतियां भी कम नहीं हैं, क्योंकि अजीत स्टारर फिल्म वलिमई पहले ही थिएटर्स में काबिज है और Etharkkum Thunindhavan भी गुरुवार को रिलीज कर दी जाएगी।

फिल्म का कॉन्टेंट लोगों को पसंद आना जरूरी है। हालांकि प्रभास को अपनी फैन फॉलोइंग का फायदा मिलने के साथ-साथ पैन इंडिया रिलीज का भी फायदा मिलना चाहिए लेकिन काफी कुछ माउथ पब्लिसिटी और रिव्यू पर निर्भर करेगा।

बता दें कि अमूमन फिल्मों की बुराई करने वाले KRK ने भी फिल्म ‘राधे श्याम’ का पॉजिटिव रिव्यू किया है।

Back to top button