Karnataka Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना लौटे देश, हवाई अड्डे पर एसआईटी ने किया गिरफ्तार

Prajwal Revanna: सैंकड़ों महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी से यहां पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही उन्हें इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी (SIT)ने गिरफ्तार कर लिया।

जेडी (एस) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna)को शुक्रवार तड़के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परविशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने रेवन्ना को हिरासत में ले लिया है। एसआईटी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि रेवन्ना से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, “सबसे पहले प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद उसकी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होगी और हम उनकी हिरासत की मांग करेंगे।” जांच के तहत, एसआईटी ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से दो सूटकेस भी जब्त किया है। अधिकारियों ने रेवन्ना का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी। 

प्रज्वल पर क्या है आरोप ?

प्रज्वल पर सैंकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और उनकी वीडियो बना कर प्रताड़ित करने का आरोप है। वीडियो सामने आने के बाद हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना हासन में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को भारत छोड़कर चले गए थे। 35 दिन बाद जर्मनी से लौटने पर कुछ ही मिनटों में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। एयरपोर्ट पर रेवन्ना को गिरफ्तार करने वाली टीम में सभी सदस्य महिलाएं थीं। गुरुवार दोपहर को इंटरपोल से मिली सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बेंगलुरु पुलिस और इमीग्रेशन अधिकारियों के साथ मिलकर सांसद की एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी की तैयारी की थी। 

आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस बार भी वह चुनावी मैदान में हैं. विदेश जाने के ठीक एक महीने बाद यानी 27 मई को सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा था कि वह 31 मई को एसईआटी यानी विशेष जांच दल के समक्ष पेश होंगे. एसआईटी रेवन्ना पर लगे कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहा है। रेवन्ना ने अपने खिलाफ यौन शोषण के मामलों को झूठा और राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है। उनका कहना है कि इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए हैं.

Back to top button