Hot तृप्ति के सिर से छिना ताज, इस हसीना को मिला नेशनल क्रश का खिताब..

Bollywood: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी को लोगों से इतना प्यार मिला कि वह नेशनल क्रश बन गईं। लेकिन अब ये खिताब उनसे छिन गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई लापता लेडीज की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा को नेशनल क्रश का खिताब मिल चुका हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बहुचर्चित फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ ‘भाभी 2’ बनकर तृप्ति डिमरी छाई हुई थी। इस किरदार से तृप्ति को इतना प्यार मिला कि वह नेशनल क्रश बन गईं। लेकिन, अब तृप्ति से उनका ये ताज छीन गया है। 23 साल की एक हसीना प्रतिभा रांटा ने नई नेशनल क्रश का टैग हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

प्रतिभा रांटा बनी नेशनल क्रश

सोशल मीडिया पर प्रतिभा को नई ‘नेशनल क्रश’ की उपाधि दी जा रही है। प्रतिभा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। लापता लेडीज में प्रतिभा ने जान फूंक दी है। प्रतिभा रांटा ने संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में शमा का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आपको बता दे कि प्रतिभा से पहले तृप्ति डिमरी के पास नेशनल क्रश का टैग था और उनसे पहले रश्मिका मंदाना के पास था। लेकिन अब नेशनल क्रश का टैग प्रतिभा रांटा के पास हैं। जिन्होंने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में जया बनकर अपनी सादगी से दिल जीत लिया, तो ‘हीरामंडी’ में भी उनका अंदाज फैंस के होश उड़ाने में सफल रहा। प्रतिभा इतनी हसीन हैं कि वह हर लुक में सबको अपना दीवाना बना देती हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया
Back to top button