Prayagraj: पुलिस के हत्थे चढ़ा अतीक का शार्प शूटर, शाइस्ता का सच्चा साथी था बल्ली पंडित

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में संदिग्ध चल रहे बल्ली पंडित को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पुलिस ने बल्ली को चकिया इलाके से गिरफ्तार किया साथ ही उसके पास से झोला भर जिंदा बम बरामद हुआ है। बल्ली पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ जारी है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Umesh Pal Case: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का नामोनिशान अब इस दुनिया से मिट चुका है। लेकिन पुलिस और प्रशासन उसके गैंग में शामिल रहे अपराधियों और शूटर्स को दबोचने में लगी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब माफिया के खास शूटर और दाहिने हाथ रहे सुधांशु त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने माफिया अतीक और उसकी बीवी शाइस्ता परवीन के खास गुर्गे रहे बल्ली पंडित को एक झोला बम के साथ गिरफ्तार किया है. झोले में उसने 10 देसी बम रखे थे. तमंचा सटाकर ठेकेदार से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा है. प्रयागराज के चकिया इलाके से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बल्ली पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

MLA राजू पाल की हत्या में शामिल था बल्ली
2005 में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या में शामिल रहे बल्ली पंडित के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अपहरण, बलवा सहित 14 गंभीर मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बल्ली पिछले 20 साल से अतीक गैंग से जुड़ा रहा। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद वह शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह रहता था। फिरौती की रकम खुद वसूला करता था।

शाइस्ता के साथ रहकर फिरौती को देता था अंजाम

बल्ली पंडित का नाम अतीक गैंग के सक्रिय सदस्यों में शुमार है। केवल इतना ही नहीं, बरेली में अशरफ अहमद और साबरमती जेल में अतीक अहमद से जाकर कई बार बल्ली पंडित के मुलाकात करने और कॉल करने के सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। वह अतीक के नाम पर रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने के खेल में भी लगा था।

Back to top button