उप्र के चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यह है कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बृहस्पतिवार को उप्र के चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे आज लखनऊ पहुंचेगे और शाम 4.50 बजे भीमराम आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति कल शुक्रवार को एसजीपीजीआई के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

शनिवार 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ उप्र राज्य आयुष विवि का शिलान्यास और गोरक्षपीठ की ओर से बने महायोगी गोरखनाथ विवि का शिलान्यास करने के बाद लखनऊ लौट आएंगे।

29 अगस्त को सुबह नौ बजे स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इसके अगले दिन वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से चारबाग स्टेशन से अयोध्या जाएंगे। इस दौरान करीब आधा दर्जन ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी तथा स्टेशन पर ट्रेनों को बदले हुए प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों को 29 अगस्त को अयोध्या से लखनऊ रूट के बजाय सुल्तानपुर के रास्ते चलाया जाएगा।

चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पार्सलघर की ओर से एंट्री दी जाएगी, जहां से वह सीधे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की लखनऊ से अयोध्या यात्रा को लेकर ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का खाका तैयार कर लिया गया है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय डीआरएम स्तर पर 28 अगस्त को होगा।

प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस की रवानगी व वापसी के दौरान चारबाग स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों को बदले प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।

28 अगस्त को दिल्ली से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन की टेक्निकल जांच रेलवे की टीम करेगी। इसके बाद 29 अगस्त की सुबह राष्ट्रपति इसी ट्रेन से अयोध्या रवाना होंगे।

Back to top button