मुरादाबाद में राह चलते प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या… CCTV में कैद हुई पूरी घटना

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने पैदल जा रहे प्रिंसिपल के पीछे से आकर सिर में गोली मार दी, जिससे वह मुंह के बल सड़क पर गिर गए। आस-पास के लोगों ने घायल प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मझोला थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पहुंची मझोला पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

वायरल CCTV फुटेज में प्रिंसिपल को गोली मारने वाले का चेहरा नजर आ रहा है, लेकिन एक आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था। प्रिंसिपल शबाबुल हसन को साईं विद्या मंदिर स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। इसी स्कूल में शबाबुल पढ़ाते थे। स्कूल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का है।

नहीं पता चली हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। बाइक सवार दो हमलावरों ने प्रिंसिपल के पास आकर सिर में गोली मारी। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्रिंसिपल की हत्या क्यों की गई? कारण जानने पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी से हमलावरों की तलाश में जुटी है।

जांच टीमों का गठन
वहीं, इस घटना को लेकर मुरादाबाद के एसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा है कि SOG और सर्विलांस टीम के साथ-साथ CCTV को खंगालने के लिए अलग से टीम गठित की गई है। SSP ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द घटना में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।

प्रिसिंपल के डांटने पर छात्र ने की थी सुसाइड
साईं विद्या मंदिर स्कूल के एक छात्रा ने घर में जाकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की थी, पुलिस की जांच में सुसाइड के केस में कोई भी हत्या की पुष्टि नहीं की गई थी. पुलिस ने जब कुछ लोगों से बातचीत की तो पुलिस को जानकारी मिली सुसाइड करने वाले छात्र को प्रिसिंपल ने डांटा गया था. छात्र को सुसाइड करने के लिए मजबूर करने के आरोप में प्रिसिंपल शबलु हसन पर मझोला थाने में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया गया था.

यह भी पढ़ें…

Back to top button