California Fire में कैदियों की बल्ले-बल्ले, सजा में छूट के साथ हो रही बंपर कमाई

California Los Angeles Forest Fire: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में फैली आग वक्‍त के साथ-साथ और विक्राल होती जा रही है. आग के चलते अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जो बाइडेन प्रशासन लाख कोशिशों के बावजूद इस आग को बुझा पाने में फेल रहा है. इसकी मुख्‍य वजह है इस वक्‍त अमेरिका में आए बर्फीले तूफान के कारण चल रही तेज हवाएं.

कैलिफोर्निया की आग से राहत पाने के लिए शहर के प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. आग बुझाने के काम में तेजी लाने के लिए कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स का जेल डिपार्टमेंट एक बंपर ऑफर लेकर आया है.

कैदियों के सामने रखा गया ऑफर
लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया जेल डिपार्टमेंट ने अपने कैदियों के सामने एक बंपर ऑफर रखा है. इसके तहत जो भी कैदी आग बुझाने में फायर फाइटर्स की मदद करेगा उसकी सजा कम की जाएगी. ऑफर के तहत हर दिन आग बुझाने के बदले कैदी की 2 दिन की सजा कम की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें प्रतिदिन 10 डॉलर की तनख्वाह भी दी जाएगी.

कैदियों से ली जा रही सेवाएं
कैलिफोर्निया सुधार और पुनर्वास विभाग के सचिव जेफ मैकोम्बर ने सीएनन से कहा, “जंगल की आग कैलिफोर्निया के लिए एक बड़ी चुनौती है. फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं.” हमारे जेल में बंद अग्निशामकों और कर्मचारियों का काम इस प्रयास का एक हिस्सा है. आपात स्थिति के दौरान जान-माल की रक्षा करने के लिए उनकी सेवाएं ली जा रही हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में बंद कैदियों को फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लॉस एंजिल्स में एक कंटेनमेंट लाइन खोदते हुए देखा गया. उधर, कैलिफोर्निया के सुधार और पुनर्वास विभाग का कहना है कि मौजूदा वक्‍त में कुल 931 कैदी 24 घंटे जंगल में फैली आग को बुझाने के काम में लगे हैं. वो आग की लाइनों को काट रहे हैं और संरचनाओं के पीछे से ईंधन निकाल रहे हैं ताकि कैलिफोर्निया के विनाशकारी जंगल की आग के फैलने की स्‍पीड को धीमा किया जा सके.

बता दें कि कैलिफॉर्निया में आग के कारण अबतक 135 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. इस आग के कारण अबतक 1,2000 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें…

अमेरिका ने नहीं देखी ऐसी तबाही, 12,000 से अधिक घर खाक… गहराया बीमा संकट

लॉस एंजिल्स में अब तक 10 की मौत, हॉलीवुड स्टार्स के घर तक पहुंची आग

California Fire: आग की लपटों में धधका हॉलीवुड! नेचर के सामने बेसहारा हुआ सुपर पावर

Back to top button