मुंबई से हैदराबाद जा रहा निजी हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई ये वजह
Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बीच शनिवार को मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।, जिसमें पायलट समेत चार लोग घायल हो गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी चारों यात्री सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर ग्लोबल एवियेशन कंपनी का है। इस हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ तीन अन्य लोग सवार थे। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने कहा कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जान की हानी का आकलन किया जा रहा है।
हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो वायरल
बता दें कि हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सामने आई है, जिसमें हेलीकॉप्टर को क्रैश होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर एक ही जगह पर घूमता हुआ नजर आता है। कुछ देर के बाद हेलीकॉप्टर जमीन पर क्रैश हो जाता है और वीडियो भी समाप्त हो जाता है। एक अन्य वीडियो में मौके पर स्थानीय लोगों को पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर देखा जा सकता है। जहां पर क्षत-विक्षत अवस्था में हेलीकॉप्टर पड़ा हुआ है।
कैप्टन हुए घायल
जानकारी के अनुसार, AW 139 नामक हेलीकॉप्टर ने मुंबई के जुहू से उड़ान भरी थी और हैदराबाद जा रहा था। तभी पौड इलाके में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में कैप्टन आनंद घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। हेलिकॉप्टर का संचालन ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प द्वारा किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें…