प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड की तरफ रुख
हाल ही में डेक्स शेफर्ड के “पॉडकास्ट शो आर्मचेयर एक्सपर्ट” में प्रियंका ने कहा कि करियर के पीक पर उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी और सिंगिंग करना शुरू किया और अमेरिका में अपने लिए काम तलाशने लगीं।
प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड का रुख करने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। प्रियंका ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में मन मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा था और वो इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गईं थीं।
प्रियंका बोलीं- प्रियंका ने कहा- ‘देसी हिट्स की अंजलि आचार्य ने मुझे एक बार किसी म्यूजिक वीडियो में देखा और उन्होंने मुझे फोन किया। उस समय मैं सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी। अंजली ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहूंगी? मैं उस वक्त बॉलीवुड से भागने की तलाश में थी।’ ‘म्यूजिक की वजह से मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से को एक्सप्लोर करने का मौका मिला। जो फिल्में मुझे मिल रही थीं, उनके लिए मैं कभी नहीं तरसती थी।
मैंने इंडस्ट्री में तब तक काफी काम कर लिया था और अब मुझे नहीं लगा कि आगे मैं इसे करना चाहती हूं। इसलिए जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा-भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका।
‘मैं यहा से निकलने का कोई न कोई रास्ता खोज रही थी। मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मुझे लोगों से शिकायत थी। मैं उस तरह के गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं। मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी।’
प्रियंका ने साल 2012 में म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला गाना ‘इन माई सिटी’ था, इसके अलावा उन्होंने एक्जॉटिक, आई कांट मेक यू लव मी जैसे गाने गाए। उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म मैरी कॉम में अपना पहला बॉलीवुड गाना गया था।
प्रिंयका ने बॉलीवुड की करीब 53 फिल्मों में काम किया है। जिनमें बर्फी, बाजीराव मस्तानी, दोस्ताना, क्रिश और डॉन 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2019 में आई द स्काई इज पिंक थी, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं था। वो अब हॉलीवुड फिल्मों और इंटरनेशनल शोज में अपनी पहचान बना रहीं हैं।