‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की Actress अंकिता पर प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा, किरदार के लिए रखी ये शर्त

रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के को-प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में यमुनाबाई का किरदार निभाने के लिए अंकिता लोखंडे की एंट्री कैसे हुई.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

अंकिता लोखंडे इस वक्त फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा अहम किरदार में हैं और अंकिता लोखंडे ने वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका निभाई है। फिल्म में रणदीप के साथ-साथ अंकिता के काम की भी तारीफ हो रही है। खबर आ रही है कि अंकिता ने ये फिल्म मुफ्त में की है, उन्होंने इसके लिए एक रुपये भी चार्ज नहीं किए।

सभी के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि अंकिता ने ऐसा क्यों किया? इसका जवाब खुद फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि अंकिता उनकी अच्छी दोस्त हैं और बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रही हैं। संदीप ने कहा, “इस मूवी से पहले मैं कई बड़ी मूवीज के साथ ही जुड़ चुका हूं। मैंने संघर्ष के दिनों को भी देखा है, लेकिन उस वक्त अगर कोई मेरा साथ था तो वह मेरी दोस्त अंकिता लोखंडे थीं। अंकिता और उनकी दोस्त कंगना रनौत ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है।” संदीप ने बताया कि अंकिता ने उन्हें कहा था कि उन्हें डायरेक्टर बनना चाहिए और जब भी वह फिल्म बनाएंगे अंकिता उसमें एक्टिंग करेंगी।

संदीप ने बताया कि जब उनके मन में इस फिल्म का विचार आया तो उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहता था। उन्होंने कई मीडिया ट्रायल को भी फेस किया। इसके बाद जब उन्होंने अंकिता से मुलाकात की तो अंकिता फिल्म के लिए मान गईं, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी। वो शर्त ये थी कि अगर वह इस फिल्म में काम करेंगी तो इसके लिए वह कोई पैसे नहीं चार्ज करेंगी।

संदीप ने बताया कि अंकिता की फीस न लेने की शर्त सुनने के बाद उन्होंने अंकिता से कहा, “तुम मेरी हर फिल्म के लिए साइन हो।” बता दें कि अंकिता की इस फिल्म में किरदार के लिए खूब तारीफ हो रही है।

अंकिता की हो रही है तारीफ

इस फिल्म में जिस तरह से अंकिता लोखंडे ने यमुनाबाई का किरदार निभाया है, उसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि अंकिता आने वाले समय में और भी कई मूवीज में दिख सकती हैं।

सुशांत की मौत के वक्त अंकिता के साथ थे संदीप

संदीप सिंह, अंकिता ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत के भी दोस्त रह चुके हैं। जब सुशांत की मौत हुई थी उस वक्त संदीप, अंकिता के साथ सुशांत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। उस वक्त संदीप ने कई बयान दिए थे, जिसके कारण वह चर्चा में भी रहे थे।

Back to top button