प्रो. शांतिश्री धूलिपुडी पंडित बनीं JNU की कुलपति, पांच साल का होगा कार्यकाल

jnu

नई दिल्ली। सावित्रीबाई फुले विवि पुणे की प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को जवाहरलाल नेहरु (जेएनयू) विवि दिल्ली की नई कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जेएनयू की पहली महिला कुलपति होंगी।

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के वीसी के रूप में प्रो. पंडित का कार्यकाल पांच साल की अवधि का होगा। यह पहली बार है कि देश के इस प्रतिष्ठित विवि की कमान किसी महिला वाइस चांसलर के पास होगी।

जेएनूय की छात्रा से पहली महिला कुलपति तक का सफर

प्रो. शांतिश्री धूलिपुडी पंडित पुणे विश्वविद्यालय में राजनीति एवं लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर रही हैं। उनके पास व्यापक अनुभव है। वे जेएनयू की पूर्व छात्रा भी रहीं हैं।

प्रेसीडेंसी कॉलेज, मद्रास और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से भी की पढ़ाई

प्रो. पंडित ने जेएनयू से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल और भारतीय संसद एवं विदेश नीति पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।

उन्होंने अमेरिका की नामचीन कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में डिप्लोमा भी किया है। इसके अलावा इतिहास और सामाजिक मनोविज्ञान में बीए और एमए राजनीति विज्ञान प्रेसीडेंसी कॉलेज, मद्रास से किया है।   

प्रो. जगदीश कुमार का लेंगी स्थान

जेएनयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एम.जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था। प्रो. कुमार अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही कार्यवाहक कुलपति का दायित्व संभाल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button