Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ ने पार किया 1000 करोड़ का आकड़ा, खतरे में ‘बाहुबली 2’ ?
Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जन की ‘पुष्पा 2’ ने भारत में भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. यह फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है.. जानते हैं कि रिलीज के 16वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.
अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. इस एक्शन थ्रिलर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते बीत चुके है लेकिन इसका फीवर दर्शको के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म हर दिन धुआंधार नोट छाप रही है और नए बेंचमार्च भी सेट कर रही है.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है कि इसे हमेशा याद किया जाए. फिल्म की कहानी से लेकर ‘पुष्पा 2’ की कमाई तक ने सभी को हिलाकर रख दिया है. 16 दिनों के अंदर ‘पुष्पा 2’ ने भारत में भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का आज 17वां दिन है और अल्लू अर्जुन की फिल्म के 16वें दिन की कमाई के आंकड़ों का खुलासा हो गया है.
जैसा सोचा जा रहा था, बिल्कुल वैसा ही हुआ है. 16वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने इंडिया में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म इंडियन सिनेमा की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने इंडिया में 1000 करोड़ की कमाई की हो. चलिए पहले कमाई की बात करते हैं.
सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 16वें दिन इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि बीते दिनों के मुकाबले ये कम जरूर हैं, लेकिन खुशी की बात ये है कि फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 1004.35 करोड़ तक पहुंच गया है.
टूटेगा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कमाई की आंधी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, प्रभास और राम चरण जैसे बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. 1000-1000 करोड़ की कमाई करने वाली सभी फिल्में भी ‘पुष्पा 2’ से काफी पीछे छूट गई हैं. अब ‘पुष्पा 2’ दुनिया भर में 1500 करोड़ कमाने की ओर बढ़ गई है. लेकिन ‘पुष्पा 2’ को अब ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना है. प्रभास की ‘बाहुबली 2’ हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बता दें कि प्रभास की ‘बाहुबली 2’ फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ की कमाई की है.