‘Pushpa 2’ ने मचाया गदर, एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कलेक्शन…

Pushpa 2: पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल ये फिल्म एडवांस बुकिंग में धमाका कर रही है. इस फिल्म ने प्री सेल में छप्परफाड़ कमाई कर ली है.

Pushpa 2 Advance Booking: साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज को लेकर लोगों का 3 साल का इंतजार खत्म हो गया है। ये साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाना है। वहीं, इंडिया में फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग में फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर ली है। मंगलवार की शाम तक इस फिल्‍म ने देश में सभी पांच भाषाओं में 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग कर ली है, जिसके बाद इसकी कमाई का आंकड़ा 50 करोड़ के पार और 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) ने एडवांस बुकिंग में इतनी कर ली कमाई?
सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की पूरी उम्मीद है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही रौद्र रूप धारण किया हुआ है जिसके चलते इसके हर घंटे कई-कई हजार टिकटों की प्री सेल हो रही है और ये छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन के लिए ‘पुष्पा 2: द रूल’ के अब तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो चुकी है.
  • इसी के साथ ओपिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने बुधवार सुबह तक 63.16 करोड़ (बिना ब्लॉक की गई सीटें)  रुपये की कमाई कर  ली है.
  • वहीं ब्लॉक की गई सीटों सहित फिल्म की एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 77.16 करोड़ रुपये हो गई

किसी फिल्म की कमाई पर खास असर उसकी टिकट की कीमतों से पड़ता है। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ की टिकटों की कीमत काफी बढ़ाई गई हैं। फिल्म के लिए टिकट की कीमत 150 रुपए से शुरू और 2500 रुपए तक रखी गई है। वहीं, आंध्र प्रदेशन और तेलंगाना में भी सरकार की मंजूरी से टिकट की कीमतें 1800 रुपए रखी गईं। 

Back to top button