‘पुष्पा 2’ कई भाषाओं में रिलीज, बॉलीवुड के इस एक्टर ने दी अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज….
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ कई भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और हिंदी भाषा में अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज देने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े हैं।
Shreyas Talpade On Pushpa 2: पुष्पा 2 द रूल को कई भाषाओं में रिलीज किया है। अल्लू अर्जन की इस फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हिंदी भाषा में अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज देने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े हैं। जी हां, फिल्म के हिंदी वर्जन में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने अल्लू के किरदार ‘पुष्पा राज’ (Pushpa 2) के लिए अपनी आवाज दी है। हालांकि एक्टर का कहना है कि उनकी आवाज बनने के बाद भी वह अभी तक अल्लू से नहीं मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि डबिंग के दौरान वह अपने मुंह में कॉटन यानी रुई रखते थे।
क्यों रखते थे मुंह में रुई?
ई टाइम्स के साथ बातचीत में श्रेयस ने बताया कि फिल्म में पुष्पा राज का किरदार शराब, तंबाकू और कभी-कभी स्मोक करता है. इसलिए उन्होंने डबिंग के दौरान मुंह में रुई रखी थी. श्रेयस ने बात करते हुए बताया, ‘मैं अब तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिला हूं और न ही उनसे कोई बात हुई है. इसलिए मुझे उनका फीडबैक नहीं मिला’. साथ ही उन्होंने ईच्छा जताई कि वे जानना चाहते हैं कि अल्लू को उनकी आवाज कैसे लगी. पिछले पार्ट में अल्लू ने डबिंग की तारीफ की थी और श्रेयस को उम्मीद है कि इस बार भी वही होगा.
अल्लू के फीडबैक का इंतजार
श्रेयस ने आगे कहा, ‘मैं अभी तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिला हूं। हमने बात भी नहीं की है इसलिए मुझे फीडबैक के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है उनसे।’ बता दें कि पिछले पार्ट के दौरान अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डबिंग की तारीफ की थी। श्रेयस जानना चाहते हैं कि इस बार अल्लू को कैसा लगा। हालांकि वह इंतजार करेंगे अल्लू के अपडेट का।
श्रेयस ने इसी इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि कैसे जब उन्होंने इस फिल्म में काम करना शुरू किया था तब वह काफी नर्वस थे और उनके पेट में तितलियां उड़ रही थी। उन्होंने कहा कि पहले पार्ट के दौरान ज्यादा उम्मीद नहीं थी। किसी को नहीं पता था क्या होने वाला है। श्रेयस ने बताया कि इस बार उन्होंने 2 घंटे के 14 सेशन्स लिए ताकि वह पर्सनैलिटी के साथ आवाज मैच कर सकें और जो स्वैग है किरदार का वो आवाज में आए।
पुष्पा 2: द रूल’ ने स्पेशल स्क्रीनिंग में 10.1 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 165 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। इस तरह इसका टोटल 175.1 करोड़ रुपये हो गया। कलेक्शन के हर एक भाग पर गौर फरमाएं तो इसने तेलुगु में 95.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तमिल में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 5 करोड़ रुपये की कमाई की है।