QUAD Summit: US दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी… ‘क्‍वाड शिखर सम्मेलन’ में लेंगे हिस्सा

QUAD Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘क्‍वाड शिखर सम्मेलन’ में शिरकत करने तीन दिन के दौरे पर शनिवार को अमेरिका रवाना हो गए. इस दौरान प्रधानमंत्री कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे गौरतलब है कि क्वाड चार देशों- भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका का ग्रुप है। इसकी शुरुआत में 2007 में हुई और दस साल बाद 2017 में इसमें अहम बदलाव कर इसे मजबूती दी गई। क्वाड स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक (हिंद प्रशांत क्षेत्र) को बनाए रखने पर ध्यान देने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों का समाधान बातचीत से करने की बात कहता है। हालिया वर्षों में क्वाड भूराजनीति में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में सामने आया है।

विलमिंगटन में हो रहा है क्वाड शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी विलमिंगटन (डेलावेयर) में छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने गृहनगर में कर रहे हैं। भारत 2025 में क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी करेगा। क्वाड में चार देश आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं।

क्वाड में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका
अमेरिका ने कहा कि वह क्वाड में भारत को अगुआ के रूप में देखता है और चार देशों के इस समूह में उसकी भूमिका के लिए आभार व्यक्त करता है। सम्मेलन में आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक मीरा रैप-हूपर ने ने कहा, जब भारत की अपेक्षित भूमिका की बात आती है तो हम क्वाड के भीतर उसे अगुआ के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें…

पेजर, वॉकी-टॉकी, बैटरी… सब फट रहे, लेबनान में पसरा इजरायल का खौफ

अगले साल भारत करेगा मेजबानी
क्वाड देशों के नेता बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भी चर्चा कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन क्वाड नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। इस बार क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को करनी थी। वाशिंगटन के आग्रह पर भारत अगले वर्ष सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें…

हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर पेजर अटैक… एक वक्त में कैसे हुआ विस्फोट? जानें पूरी थ्योरी

पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री 21 सितंबर को डेलवेयर के विलमिंगटन में ‘क्‍वाड लीडर्स समिट’ में शामिल होंगे. इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. इसके अलावा, 22 सितंबर को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति बाइडेन अपने गृहनगर विलमिंगटन में क्‍वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. इस कार्यक्रम में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे.

बात अगर क्‍वाड की करें तो इसका मूल अर्थ द क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग है. 2004 में जब हिंद महासागर में सुनामी आई थी, तो बड़े पैमाने पर तटीय देश प्रभावित हुए थे. इसके बाद, भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने तटीय प्रभावित देशों की मदद करने का कदम उठाया था. 2007 से लेकर 2010 के बीच क्‍वाड शिखर सम्मेलन की बैठक होती रही. इसके बाद बैठक बंद हो गई. इस बीच, चीन ने ऑस्ट्रेलिया पर काफी दबाव बनाया, इसका नतीजा हुआ कि ऑस्ट्रेलिया इस संगठन से दूरियां बनाने लगा.

यह भी पढ़ें…

Breaking: लेबनान में ‘पेजर्स’ ब्लास्ट से 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2800 घायल

Back to top button