Jammu-Kashmir: घाटी में बड़े हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी

Encounter in Jammu Kashmir: घाटी में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्च ऑपरेशन में जवानों ने राजौरी जिले के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया है।

जम्मू कश्मीर में आज Indian Army को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना को खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस से संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में इनपुट मिले। रविवार देर रात चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में सेना ने आठ सितंबर की मध्यरात्रि को लाम और नौशेरा के सामान्य क्षेत्र में एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है। व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक, ऑपरेशन (Search Operation) अभी जारी है।

कुछ घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद सेना ने आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में थे। आतंकियों के पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। अब तक दो एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है। 

दो दहशतगर्द हुए ढेर

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर 8 और 9 सितंबर की रात को लाम सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से अब तक दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई है।

इससे पहले 2 सितंबर को भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हुआ था। इससे पहले 29 अगस्त को कुपवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में 3 आतंकी मारे गए थे। इस दौरान 2 आतंकी माछिल और तंगधार में मारे गए थे। ये ऑपरेशन भी 28 और 29 अगस्त के बीच की रात में शुरू हुआ था।

Back to top button