राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन BJP में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन दोनों मंगलवार को भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है। 

राधिका खेड़ा के साथ एक्टर शेखर सुमन भी मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए। राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने दिल्ली स्थित में पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। खेड़ा ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पार्टी नेताओं ने उन्हें परेशान किया, उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यह मुद्दा पार्टी नेताओं के सामने उठाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मेरा लगातार अपमान हो रहा था-राधिका खेड़ा

इससे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने पर उन्होंने मीडिया से कहा था, “मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मैं लोकसभा चुनाव का मीडिया प्रभारी थी। मेरा लगातार अपमान किया जा रहा था… ”राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब की पेशकश की।

शेखर सुमन की राजनीति में दूसरी पारी

वहीं, शेखर सुमन की राजनीति में यह दूसरी पारी होगी। उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लड़ा था लेकिन उन्हें बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें तब मात्र 11 फीसदी वोट मिले थे. जबकि सिन्हा ने करीब 1.67 लाख मतों के बड़े अंतर से इस सीट पर कब्जा जमाया था। उन्हें 57.30 फीसदी वोट मिले थे। बाद में 2012 में उन्होंने कांग्रेस से रिजाइन कर दिया था। उनका कहना था कि निजी और व्यावसायिक व्यस्तता के कारण पार्टी के लिए समय निकालना मुश्किल था।

शेखर सुमन ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद कहा कि मुझे कल तक नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जिंदगी में काफी कुछ जाने-अनजाने होता आया है। मैं यहां बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और मैं सबसे पहले ईश्वर का आभार जताऊंगा कि उन्होंने मुझे यहां तक आने का आदेश दिया। शेखर सुमन को हाल ही में संजय लीला भंसाली निर्देशित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा जा रहा है. यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

Back to top button