Bihar: बाल-बाल बचे राहुल गांधी, ‘न्याय यात्रा’ के दौरान मची भगदड़ में कार क्षतिग्रस्त

Rahul Gandhi: बिहार के कटिहार क्षेत्र में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान राहुल गांधी की कार क्षतिग्रस्त हो गई. वो बाल बाल बच गए. बता दें कि आज इस यात्रा का 18वां दिन है. राहुल की यह यात्रा आज बिहार से एक बार फिर बंगाल में प्रवेश करेगी.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इस समय बिहार में है. बुधवार को कटिहार में उन्होंने पदयात्रा की. राहुल ने लोगों का अभिवादन किया. इस यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान राहुल गांधी की कार क्षतिग्रस्त हो गई. वो बाल बाल बच गए. हालांकि राहुल गांधी कार से निकलकर बस में बैठ गए और प्रशासन ने लोगों को शांत कर दिया.

राहुल गाँधी की यह यात्रा आज बिहार से एक बार फिर बंगाल में प्रवेश करेगी. राहुल की यह यात्रा मिर्चाईबारी डीएस कॉलेज होते हुए लाभा में जनसंवाद के बाद बंगाल की ओर प्रस्थान करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश की थी.

यात्रा जारी रहेगी.. न्याय मिलने तक- राहुल गाँधी

बिहार में अपने इस यात्रा के दौरान राहुल ने कहा कि बिहार की धरती पर ‘अन्याय’ के खिलाफ जारी ‘न्याय की महायात्रा’ को जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. यह यात्रा जारी रहेगी.. न्याय का हक, मिलने तक. आज ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही है. इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा.

पहली बार बंगाल पहुंची थी यात्रा

यह यात्रा दूसरी बार बंगाल में प्रवेश कर रही है. बता दें कि इससे पहले 25 जनवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा बंगाल पहुंची थी. यात्रा असम से बंगाल के कूच बिहार पहुंची थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं. हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं. राहुल ये भी कहा था कि हमने यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा इसलिए जोड़ा है क्योंकि देश भर में अन्याय व्याप्त है.

Back to top button