राहुल गांधी आधी रात पहुंचे AIIMS, केंद्र और दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की, जो उपचार के लिए सड़कों और फुटपाथों पर सोने को मजबूर हैं।
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बीती रात अचानक दिल्ली के एम्स पहुंच गए। एम्स दौरे के दौरान उन्होंने इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस नेता ने केंद्र तथा दिल्ली सरकार पर उनके प्रति ‘असंवेदनशीलता’ दिखाने का आरोप लगाया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उनकी समस्याओं को जाना. इलाज में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली. देर रात कांग्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया।
सरकार पर साधा निशाना
गांधी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता। आज मैं एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं।’ गांधी ने कहा, ‘इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं-ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।’
राहुल आपके हैं pic.twitter.com/7HqHI6bheY
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया। सोनिया गांधी ने 28 दिसंबर 2009 को पार्टी के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भवन की नींव रखी थी।पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इस कमरे में कांग्रेस पार्टी के विचारों का बचाव करने वाले हर व्यक्ति पर गंभीर हमला हो रहा है, लेकन उसे डटे रहना है।