‘Stock Market का सबसे बड़ा घोटाला’- राहुल गांधी, PM मोदी समेत शाह पर उठाए सवाल, JPC जांच की मांग

Rahul Gandhi: शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलावर को चुनावी नतीजे वाले दिन जो तबाही मची थी उसमें निवेशकों के करीब 30 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस मामले को लेकर अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने शेयर बाजार में इलेक्शन रिजल्ट डे पर आई सुनामी को लेकर अटैक किया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिंदुस्तान के स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है. उन्होंने इस मामले में JPC की मांग की है.

3 जून को स्टॉक मार्केट ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की और कहा कि शेयर बाजार तेजी से आगे जाएगा लोगों को शेयर खरीदना चाहिए. एक जून को मीडिया झूठा एग्जिट पोल जारी करती है. बीजेपी के अंतरिक सर्वे में 220 सीटें आ रही थी, एजेंसियों ने भी 200 से 220 सीटें बताई थी. 3 जून को स्टॉक मार्केट ने सारे रिकॉर्ड तोड़े.”

राहुल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर उठाये सवाल
राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता कर सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को निवेश की सलाह क्यों दी? क्यों गृह मंत्री ने उन्हें स्टॉक खरीदने का आदेश दिया? दोनों जो इंटरव्यू किए गए। ये अदाणी जी के चैनल को दिए गए। उन पर पहले ही सेबी की जांच बैठी है तो उस पर जांच होनी चाहिए। मोदीजी के ये जो फेक इन्वेस्टर हैं और जो विदेशी निवेशक हैं। इनके बीच क्या रिश्ता है और अगर रिश्ता है तो इसकी जांच होनी चाहिए। इसे लेकर हमारे पास सवाल हैं। हम इस घोटाले को लेकर जेपीसी की मांग करते हैं। इस पूरे मामले में निवेशकों ने करोड़ों गंवाए हैं। यह एक आपराधिक कार्य था।

सूत्र: सोशल मीडिया

BJP को पता था उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा के सबसे बड़े नेताओं ने रिटेल इंवेस्टर को मैसेज दिया है… उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है, वे जानते थे की 3-4 जून को क्या होने वाला है… 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और हजारों-लाखों करोड़ रुपए का चुने हुए लोगों को फायदा हुआ है,

गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव परिणामों की घोषणा से कुछ दिन पहले शेयर बाजार के बारे में टिप्पणी क्यों की।

यह भी पढ़ें…

हारकर भी यूपी की 16 सीटें पर बसपा बनी BJP की ‘मददगार’…

सरकार गठन से पहले TDP ने बढ़ाई टेंशन, इन मंत्रालयों पर है नायडू की नज़रें

राहुल गाँधी की सीट पर प्रियंका की एंट्री, चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास?

Back to top button