UP Weather: यूपी में मौसम ने बदला मिजाज, कुछ जगहों पर बारिश की संभावना

Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। राजधनी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ में रविवार रात से रुक-रुक बारिश हो रही है। सोमवार को लगभग पूरा दिन पानी गिरा है। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सोमवार को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग अनुसार कल आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई और सीतापुर में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में भी बारिश हो सकती है। ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

जबकि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मिगजाम’ की वाह्य परिधि का प्रभाव पहुंचने से 5-7 दिसंबर को विंध्य और आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्रों में आसमान में सामान्यतया बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक निम्न क्षोभमंडल में प्रचुर मात्रा में नमी की उपलब्धता और वायुमंडलीय स्थिरता के प्रभाव से प्रदेश में रविवार सुबह को प्रयागराज में घना कोहरा (न्यूनतम दृश्यता-50 मीटर) दर्ज किया गया है। वहीं सोमवार को सुबह के समय भी इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

वहीं प्रदेश में अगर न्यूनतम तापमान की बात करे तो मुजफ्फरनगर में सबसे कम 9.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। ऐसे ही मेरठ में 10.1℃, बरेली में 10.9℃, नजीबाबाद में 11.2℃ और मुरादाबाद में 13.2 ℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

मंगलवार को भी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, नोएडा और मुरादाबाद समेत कई जिलों में सोमवार रात और मंगलवार को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई। पूर्वी यूपी में अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की बात कही है।

चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात और मंगलवार को लखनऊ, बाराबंकी, नोएडा, बरेली, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर और बलरामपुर समेत कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही शाम 4:55 बजे से 7:55 बजे तक कानपुर नगर, अयोध्या, बस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर और बहराइच में बादल गरजने, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है।

Back to top button