विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, जलभराव के चलते दूसरे रास्ते से निकले सीएम योगी
Lucknow Rains: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से हुई भारी बारिश आफत बन गई. बारिश से शहर पानी-पानी हो गया, जिससे हालात बद से बदतर हो गए.। यही नहीं इस बारिश का असर विधानसभा तक दिखा। विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया। इस जल भराव के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सदन से बाहर निकलने के समय दिक्कत पेश आई।
जलभराव की हालत को देखते हुए आनन-फानन में सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल सीएम योगी के लिए वैकल्पिक रूट का चयन किया और आखिर में सीएम योगी को दूसरे रास्ते से होकर विधानसभा से बाहर निकाला गया।
जलभराव के कारण दूसरे रास्ते से बाहर निकले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में बारिश का पानी उस समय घुसा है, जब मॉनसून सत्र चल रहा है। गेट नंबर 7 के अंदर और बाहर पानी ही पानी नजर आने लगा। विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर पर भी पानी घुस आया। कई कमरों में बारिश के पानी से कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ी। जिस वक्त जोरदार बारिश हुई तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में ही मौजूद थे। उन्हें एक नंबर गेट से बाहर निकाला गया। आम दिनों में सीएम को विधानसभा के गेट नंबर 7 से निकाला जाता है।
जलभराव में फंसी गाड़ी तो स्कूटर पर सवार होकर निकले सपा विधायक
बारिश का पानी सचिवालय की बिल्डिंग में भी घुस गया। पानी निकालने के लिए मजदूरों को बाल्टियां लेकर लगाया गया लेकिन बारिश का सिलसिला थमा नहीं है और अभी भी रुक-रुककर पानी बरसने का क्रम समाचार लिखे जाने तक जारी है। विधानसभा के चारों ओर पानी भर गया है। गाड़ियां भी पानी में घिरी हुई हैं।वहीं जलभराव में गाड़ी फंसने पर निजामाबाद (आजमगढ़) से सपा विधायक आलम बदी को स्कूटर से घर जाना पड़ा।
विधानसभा में जलभराव पर शिवपाल यादव ने कसा तंज
मूसलाधार बारिश के चलते लखनऊ विधानसभा में का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर जाने और जलभराव में लोगों के फंसने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसा है। शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर लिखा कि बजट की सबसे ज्यादा आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मूसलाधार बारिश ने आफत बढ़ा दी। बारिश का पानी विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गया।
लखनऊ में अगले 7 दिनों तक भारी वर्षा का अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ में अगले 7 दिनों तक वर्षा को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। लखनऊ के नागरिकों को अलर्ट किया गया है और असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचने की भी सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर भी चेतावनी दी है। लखनऊ के नागरिकों को अलर्ट किया गया है और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
आपको ये भी बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के कुछ ही कदमों पर स्थित पार्क रोड पर भी जबरदस्त पानी भर गया है. जोरदार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. लखनऊ का शायद ही कोई क्षेत्र हो, जो जलभराव से बचा हुआ हो. भारी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. सीवर की सफाई न होने से वह चोक हो गए, जिसकी वजह से शहर के अधिकतर इलाके तालाब बन गए.