Raipur: सारनाथ एक्सप्रेस में RPSF जवान से हुई फायरिंग, आरक्षक की मौत एक अन्य घायल

रायपुर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, सारनाथ एक्सप्रेस में अचानक गोली चल गई. हादसे में आरक्षक के सीने पर गोली लगने से उसकी मौत हो गई वहीं एक अन्य यात्री घायल है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई है, जबकि एक यात्री भी घायल हो गया है। रायपुर रेलवे स्‍टेशन में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सारनाथ एक्सप्रेस सुबह रायपुर पहुंची थी।

मिली जानकारी के अनुसार, सारनाथ एक्सप्रेस से उतरते वक्त आरक्षक की बंदूक से गोली चल गई। गोली उसके सीने पर लगी और एक अन्य यात्री के पेट पर लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को अफरा-तफरी में अस्पताल पहुंचाया गया। रामकृष्ण अस्पताल में इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई। वहीं घायल यात्री मोहम्मद दानिश को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

सारनाथ एक्सप्रेस में ड्यूटी पर था जवान
उसलापुर से रायपुर तक उप निरीक्षक एसडी घोष 4 आरपीएसएफ जवानों को लीड कर रहे थे। रायपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह कीब 6 बजे आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक से कोच नंबर S2 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हो गया। जिससे स्वयं दिनेश चंद्र के सीने पर गोली लगी।

ट्रेन में हुई हादसे से यात्रियों में दहशत
ट्रेन जैसे ही शनिवार सुबह रायपुर स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय स्‍लीपर के कोच नंबर दो से गोली चलने की आवाज आई। गोली आवाज सुनकर ट्रेन सहित रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद यात्री दहशत में आ गए। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएफ आरक्षक दिनेश चंद्र ट्रेन के फर्श पर गिरा पड़ा है।

Back to top button