‘शोमैन’ राज कपूर की 100वीं जयंती, एक फ्रेम मे कैद हुयी कपूर फैमिली, बॉलीवुड के दिग्गज हुए शामिल
RAJ KAPOOR 100TH ANNIVERSARY: बॉलीवुड की कपूर फैमिली आज यानी 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के शो मैन कहने जाने वाले अभिनेता राज कपूर की 100वीं सालगिरह है। इस मौके पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कपूर परिवार की ओर से किया गया है।
हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ राज कपूर की आज, (14 दिसंबर को) 100वीं जयंती है. इस अवसर पर राज कपूर की फिल्मों के मुरीद सिनेप्रेमियों के लिए बीते शुक्रवार को एक इवेंट रखा गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री मशहूर हस्तियां शामिल हुई. वहीं, लीजेंडरी फिल्म मेकर राज कपूर की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का जश्न मनाने के लिए आज मुंबई में एक फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ, जो उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है.
इस खास अवसर का जश्न मनाने के लिए बीते शुक्रवार को गेटेस्ट शोमैन की फैमिली के मेंबर राज कपूर के सिनेमाई काम को पुनर्जीवित करने के लिए एक साथ आए. इस इवेंट के दौरान कपूर फैमिली ने एक साथ एक यादगार तस्वीर खिंचवाई.
#WATCH | Mahasrashtra: Marking 100 years of Raj Kapoor, the 'greatest showman' of Indian cinema, his family members gather at a film festival organised in his honour in Mumbai.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Randhir Kapoor, Rima Jain, Karisma Kapoor, Kareena Kapoor Khan – along with her husband Saif Ali… pic.twitter.com/8NgbApvOQu
राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर, बेटी रीमा जैन, बहुएं बबीता और नीतू कपूर से लेकर पोते रणबीर कपूर और पोतियां करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी तक, इस ग्रैंड इवेंट में शानदार अंदाज में पहुंचे. कपूर फैमिली को एक साथ देख फैंस काफी खुश है.
इस इवेंट में न केवल कपूर फैमिली बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारें शामिल हुए थे. प्रेम चोपड़ा, जितेंद्र, रेखा, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, रितेश देशमुख, हुमा कुरैशी और शरमन जोशी समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई.
ग्रैंड इवेंट में, आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी-नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया राज कपूर 100 – ग्रेटेस्ट शोमैन की 100वीं जयंती का जश्न मना रहे हैं. इस उत्सव में 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की दस आइकोनिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
राज कपूर की जन्मशती के मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें कई प्रतिष्ठित फिल्मों को दिखाया जाएगा।
इस फिल्म महोत्सव में राज कपूर की 10 फिल्म दिखाई जाएंगी जिनमें ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘देश में गंगा बहती है’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ शामिल हैं।