Rajasthan: बजट में खुला विकास का पिटारा, 70 हजार नई नौकरियो के वादे..
Rajasthan Budget: सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान का बजट पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान का अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया। युवा बेरोजगार, किसानों, महिलाओं और बुर्जुगों को प्राथमिकता देने के साथ ,राज्य सरकार ने इस बजट में 70 हजार नई सरकारी नौकरिया देने की घोषणा की है ।
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा।संविधान के अनुच्छेद 116 के तहत बजट स्वीकृत होने तक सीमित अवधि के लिए आवश्यक सरकारी खर्चे को पूरा करने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाता है। यह कुल अनुमान के छठे हिस्से के बराबर राशि पर कुछ महीनों के लिए प्रदान किया जाता है। राजस्थान की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों की स्थापना, उन्नयन के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया है।
राजस्थान में 20 साल बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि वित्त मंत्री के रूप में सीएम के अलावा कोई और बजट पेश कर रहा है, क्योंकि अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे की सरकार में वित्त मंत्रालय खुद सीएम के पास ही रहा था।
बजट में क्या है खास –
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला, अब आयुष्मान आरोग्य योजना।
- केंद्र शिक्षा नीति 2020 होगी लागू होने के साथ ,70 हजार पदों पर युवाओं की भर्ती होगी ।
- रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंशन जारी होगी और महिला- बुर्जुगों की पेंशन में 150 का इजाफा।
- गेंहू पर एमएसपी से अलग 125 रुपए बोनस और श्री अन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिए जाएंगे बीज।
- पीएम सम्मान निधि में 2000 रुपए इजाफा, पुलिस मॉडर्नाइजेशन के लिए 200 करोड़।
- चीनी और गुड़़ पर मंडी टैक्स नहीं लगेंगे,सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1800 करोड़।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 नई बसों की घोषणा ,कर्मचारियों को डीपीसी में 2 साल की छूट।
- 25 लाख परिवारों को नल से मिलेगा जल ,5 लाख से ज्यादा घरों पर लगेंगे सोलर प्लांट।
- प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली
- जयपुर मेट्रो लाइन का होगा विस्तार के साथ 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट का लक्ष्य।
- 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 300 करोड़,आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव।
- वंचित क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान ,450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का फैसला।
- सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस, सड़कों के लिए 1500 करोड़ का अतिरिक्त फंड।
- स्टेट रोड फंड में 1.5 हजार करोड़ का प्रावधान,गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख का बॉन्ड।
- मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.2,जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड़।
- 50 खिलाड़ियों को दी जाएंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं,174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क।
- लाडो प्रोत्साहन योजना शुरु करने की घोषणा ,आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के लिए 20 करोड़।
- मेडिकल कॉलेजों का काम तेज गति से होगा।हाईवे पर 25 एडवांस एंबुलेंस उपलब्ध होंगी।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पिछली सरकार पर साधा निशाना
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा पिछली सरकार के कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार तुष्टिकरण की नीतियों की वजह से प्रदेश की स्थिति चिंताजनक है. इन चिंतापूर्ण परिस्थितियों से नई सरकार मुकाबला करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ राज्य को विकास के मार्ग पर लेकर जाएंगे. राजस्थान को विकसित सशक्त प्रदेश बनाने के लिए किसी संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी क्यूंकि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है.