Naresh Meena: SDM थप्पड़ कांड से टोंक में तांडव! 100 गाड़ियां राख, आरोपी फरार
Naresh Meena : राजस्थान के मालपुरा में देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। बुधवार को हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल गरम है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
देवली-उनियारा विधानसभा में हुए थप्पड़ कांड के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। इसी बीच हुए हंगामे में मीणा के फरार होने पर समरावता में देर रात हुई हिंसा के बाद एरिया में इंटरनेट बंद कर दिया गया। मौके की स्थिति यह है कि करीब 100 से ज्यादा कार, बाइक, जीपों में आग लगा दी गई। यहां उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान नरेश मीणा (Naresh Meena) ने एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Choudhary) को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस बचाने के लिए भागती रही, जुझती रही लेकिन नरेश मीणा इतने आवेश में थे कि उन्होंने आव देखा न ताव, थप्पड़ मार दिया।
एसडीएम को क्यों मारा था थप्पड़?
टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया. नरेश मीणा लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे कि ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिह्न ठीक से नजर नहीं आ रहा था और वह हल्का दिखाई दे रहा है. इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. इसी मामले को लेकर धरने पर बैठे नरेश मीणा की मांग थी कि कलक्टर मौके पर आएं और उनकी मांगों को सुन किसी तरह का आश्वासन दें.
पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. इस बीच नरेश मीणा के समर्थकों ने गांव में रखे सूखे चारे के ढेरों में आग लगाए जाने के अलावा पुलिस के दो वाहनों, एक अन्य गाड़ी और करीब 10 बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस को घेरकर किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
पंद्रह पुलिस घायल
इसी दौरान, उपद्रवियों ने बाइकों और कार में आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है करीब 100 से ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहन जला दिए गए. पथराव में पुलिस के 15 जवान घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने नरेश मीणा के 60 समर्थको को हिरासत में लिया है. अभी तक इस मामले में नरेश मीणा के खिलाफ नगरकोट थाने में 4 केस दर्ज हुए हैं. हिंसा की इस घटना में कई ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं
बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नरेश मीणा भड़क उठे.